WTC पॉइंट्स टेबल

WTC Points Table: हैदराबाद टेस्ट मैच हारने के बाद भारत को हुआ बड़ा नुकसान, टॉप-4 से हुए बाहर

हैदराबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार।

IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)
IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)

हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने 28 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 पॉइंट्स टेबल में भारत को तगड़ा नुकसान हुआ है। टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ बड़ा नुकसान

मैच से पहले भारत दूसरे स्थान पर था और उनका जीत प्रतिशत अंक 54.16 थे, जो अब घटकर 43.33 हो गए हैं। भारत ने WTC के मौजूदा चक्र में अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें दो जीते और दो में हार मिली। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। वहीं, जीत के बावजूद इंग्लैंड का स्थान नहीं बदला है। इंग्लैंड आठवें पायदान पर बरकरार है। हालांकि, इंग्लैंड के जीत प्रतिशत अंक 15 से बढ़कर 29.16 हो गए हैं।

इंग्लैंड ने अब तक इस WTC चक्र में 6 मैचों में से तीन जीते और दो हारे हैं। उसका एक टेस्ट ड्रॉ रहा था। साउथ अफ्रीका को अंक तालिका में बैठे-बिठाए फायदा मिला है। भारत की हार से साउथ अफ्रीकी टीम पांचवें से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके जीत प्रतिशत अंक 50 हैं। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर कायम है।

पाकिस्तान छठे पायदान पर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया हार के बाद भी टेबल में टॉप पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया को रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 रन से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट जीता। वेस्टइंडीज WTC पॉइंट्स टेबल तालिका में सातवें नंबर पर है।

बात करें मैच की तो टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट में पहले इंग्लैंड पर हावी थी। इंग्लैंड की पहली पारी 246 पर सिमट गई थी। भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए और 190 रन की लीड हासिल की। इस बढ़त के बाद तो यही माना जा रहा था कि भारत अब यहां से मैच हारेगा नहीं, लेकिन इंग्लैंड ने अच्छा कमबैक किया और दूसरी पारी में 420 का स्कोर बनाया। भारत को जीत के लिए 216 का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 202 रन पर ऑलआउट हो गई।

WTC 2023-25 अपडेटेड पॉइंट्स टेबल (Updated Points Table)

नंबर टीम जीत प्रतिशत अंक जीत हार ड्रॉ
1. ऑस्ट्रेलिया 55 66 6 3 1
2. साउथ अफ्रीका 50 12 1 1 0
3. न्यूजीलैंड 50 12 1 1 0
4. बांग्लादेश 50 12 1 1 0
5. भारत 43.33 26 2 2 1
6. पाकिस्तान 36.66 22 3 2 0
7. वेस्टइंडीज 33.33 16 2 2 1
8. इंग्लैंड 29.16 21 3 2 1
9. श्रीलंका 0 0 0 0 0

close whatsapp