भारतीय तेज गेंदबाज Navdeep Saini ने रचाई शादी, देखें लेटेस्ट फोटोज - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय तेज गेंदबाज Navdeep Saini ने रचाई शादी, देखें लेटेस्ट फोटोज

नवदीप की पत्नी एक फैशन लाइफ स्टाइल ब्लाॅगर हैं। 

Navdeep Saini (Image Credit- Twitter X)
Navdeep Saini (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें कि 31 साल के नवदीप ने उनकी काफी समय से गर्लफ्रेंड रही स्वाती अस्थाना (Swati Asthana) से शादी रचाई है। बता दें कि नवदीप की पत्नी स्वाती एक फैशन, ट्रेवल और लाइफस्टाइल ब्लाॅगर हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर 80 हजार फाॅलोअर हैं।

तो वहीं नवदीप ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बता दें कि अपनी शादी को लेकर नवदीप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- तुम्हारे साथ, हर दिन प्यार का दिन है। आज, हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया! हम अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।

देखें नवदीप सैनी की यह इंस्टाग्राम पोस्ट

तो वहीं नवदीप को अपने जीवन की नई शुरूआत करने के लिए साथी क्रिकटरों ने भी शुभकामनाएं दी हैं, जिनमें राहुल तेवतिया, मोहसिन खान, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बहुत ही प्यारा संदेश नवदीप के लिए सोशल मीडिया पर लिखा।

नवदीप सैनी के क्रिकेट करियर पर एक नजर

तो वहीं आपको नवदीप सैनी के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी-मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 टेस्ट, 6 वनडे और 13 टी-20 विकेट लिए हैं। साल 2019 में नवदीप ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा नवदीप ने 32 IPL मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मोहम्मद शमी को नई गेंद देना भारत का ‘आउट ऑफ द बाॅक्स मूव’: Wasim Akram

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए