ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025: बांग्लादेश को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अभी तक रही है अपराजित
भारत ने ग्रुप 1 के सुपर सिक्स मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
अद्यतन - जनवरी 27, 2025 2:29 अपराह्न

U19 Women’s T20 World Cup 2025: मलेशिया में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में अब दो ग्रुपों के बीच सुपर सिक्स के बीच मैच खेले जा रहे हैं।
तो वहीं इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार चौथे मुकाबले में जीत हासिल करते हुए, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। भारत ने आज 27 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल कर, सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सुपर सिक्स ग्रुप 1 में फिलहाल भारतीय टीम पाॅजिटिव नेट-रन रेट के चलते पहले नंबर पर मौजूद है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम भी अभी तक टूर्नामेंट में अपराजित रही है, और उसने भी वेस्टइंडीज अंडर-19 महिला टीम के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारत बनाम बांग्लादेश, सुपर सिक्स ग्रुप 1 मैच का हाल
काॅला लंपुर के Bayuemas Oval मैदान पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की अंडर-19 टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 64 रन ही बना पाई।
बांग्लादेश के लिए कप्तान सुमैया अख्तर ने 21 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो जनातुल मौआ ने 14 रन बनाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच पाया।
दूसरी ओर, भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। इनफाॅर्म वैष्णवी शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सबनम शकील, जोशिता वीजे और गोंगडी त्रिशा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश से मिले 65 रनों के आसान लक्ष्य को 7.1 ओवरों में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए गोंगडी त्रिशा ने 40 रनों की शानदार पारी खेली, तो शनिका चलके 11* और निकी प्रसाद 5* रन बनाकर नाबाद रही।