मेरे पास अब बहुत अधिक स्पष्टता है -Sanjay Krishnamurthy ने कप्तानी और बल्लेबाजी की दोहरी भूमिका निभाने पर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरे पास अब बहुत अधिक स्पष्टता है -Sanjay Krishnamurthy ने कप्तानी और बल्लेबाजी की दोहरी भूमिका निभाने पर दिया बड़ा बयान

Sanjay Krishnamurthy ने कहा कि, मैं इसे अलग रखने की कोशिश करता हूं, खासकर जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं।

Sanjay Krishnamurthy (Photo Source: Twitter)
Sanjay Krishnamurthy (Photo Source: Twitter)

अमेरिकी सेमी-प्रोफेशनल टी20 लीग में संजय कृष्णमूर्ति का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। इतना ही नहीं इस 20 वर्षीय ऑलराउंडर ने ना सिर्फ ईस्ट बे ब्लेज़र्स की कप्तानी संभाली है, बल्कि अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कराया है।

बता दें वह इस लीग का अब तक के सबसे युवा कप्तान हैं। वर्तमान में चल रहे माइनर लीग क्रिकेट सीजन की शुरुआत में नियमित कप्तान एंजेलो परेरा की अनुपस्थिति में कृष्णमूर्ति को कप्तानी सौंपी गई, जो उन्होंने बखूबी निभाई।

दरअसल एक युवा खिलाड़ी और अनुभव नहीं होने के बावजूद भी कृष्णमूर्ति ने परेरा की अनुपस्थिति में कप्तानी करते हुए तीन मैचों में शानदार जीत दिलाई और खुद को एक बेहतरीन कप्तान साबित किया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज़ के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली।

जब मैं कप्तान था तो एक बल्लेबाज के रूप में मैंने शायद कुछ ज्यादा ही जिम्मेदारी ले ली थी- संजय कृष्णमूर्ति

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी टेक्निक में काफी बदलाव किया है। अपने बल्लेबाजी टेक्नीक पर बातचीत करते हुए संजय कृष्णमूर्ति ने कहा कि, मैं इसे अलग रखने की कोशिश करता हूं, खासकर जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं। दरअसल पहले कुछ मैचों में जब मैं कप्तान था तो एक बल्लेबाज के रूप में मैंने शायद कुछ ज्यादा ही जिम्मेदारी ले ली थी और मुझे नहीं लगता कि यह सही तरीका है, जब मैं फ्री होकर खेलता हूं तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेलता हूं और इससे टीम को जीतने का सबसे अच्छा मौका मिलता।

कृष्णमूर्ति ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि अब मेरे पास बहुत अधिक स्पष्टता है। मैं अपनी तकनीक या किसी और चीज के बारे में चिंता नहीं करता हूं और मैं सिर्फ गेंद पर ध्यान केंद्रित करता हूं। बता दें संजय कृष्णमूर्ति इन दिनों अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

यहां पढ़े: Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज’- आकाश चोपड़ा की हैरान करने वाली भविष्यवाणी