अपनी ही टीम और अपने ही खिलाड़ियों के साथ आखिरकार बगावत पर क्यों उतर आए हैं जस्टिन लैंगर?
कप्तान कमिंस ने लैंगर पर पलटवार करते हुए कहा है कि टीम में कोई भी कायर नहीं हैं।
अद्यतन - नवम्बर 29, 2022 6:57 अपराह्न

अभी कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने टीम के कुछ खिलाड़ियों को कायर बताया था। वहीं लैंगर का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इस खबर को कुछ खिलाड़ियों ने अखबारों में लीक कर दिया था।
वहीं अखबारों ने एक इस बात की जानकारी को एक इनपुट या सोर्स से हवाले से खबर की पुष्टि करते हुए लैंगर को टीम से निकाले जाने की खबर को छापा था और कुछ समय बाद कोच लैंगर ने एक पाॅडकास्ट में टीम के इन सोर्स को कायर बताया था।
तो वहीं कंगारू टीम के कप्तान और विश्व प्रसिद्ध तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पूर्व कोट जस्टिन लैंगर पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें कि कमिंस का ये बयान वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले आया है।
पैट कमिंस की लैंगर को दो टूक
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। आठ साल बाद दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज हो रही हैं और इस सीरीज का पहला मैच बुधवार को पर्थ में होने जा रहा है। इस मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में पैंट कमिंस ने कोच लैंगर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक बयान के अनुसार कमिंस ने टीम का बचाव करते हुए और लैंगर को जबाव देते हुए कहा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में कोई खिलाड़ी कायर नहीं है और न ही कभी था। मैं शायद निजी बातचीत का खुलासा कभी नहीं करूंगा। मुझे लगता है यह कभी-कभी निराशाजनक होता है कि मैदान के बाहर के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ता है।
वहीं इस मुद्दे के तूल पकड़ने के बाद जस्टिन लैंगर ने सफाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी मेरे छोटे भाई की तरह थे। खैर ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए एक दम तैयार है और इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की भी घोषणा कर दी गई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन।