सूर्यकुमार यादव श्रीलंका सीरीज से पहले टीम को छोड़कर चले गए - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव श्रीलंका सीरीज से पहले टीम को छोड़कर चले गए

मंगलवार को टीम के साथ अभ्यास सत्र में दिखे थे सूर्यकुमार।

Rohit Sharma and Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter/Suryakumar Yadav)
Rohit Sharma and Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter/Suryakumar Yadav)

भारतीय टीम के युवा और स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बेहद कम समय में टीम इंडिया के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है, वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। जिसके बाद कई क्रिकेट दिग्गज उन्हें भारत का 360 खिलाड़ी तक कहने लग गए हैं, लेकिन अब SKY से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले ये खबर टीम इंडिया के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।

सूर्यकुमार यादव ने अभ्यास के तुरंत बाद छोड़ा टीम का साथ!

IPL शुरू होने से पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सीरीज खेलने जा रही है, जहां दोनों ही टीमों के बीच पहले 3 टी-20 मैच होंगे और फिर 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। लेकिन इस सीरीज से पहले ही चोटिल खिलाड़ी टीम इंडिया की लगातार परेशान को बढ़ा रहे हैं, वहीं अब चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

*सूर्यकुमार यादव चोट के कारण श्रीलंका सीरीज से हुए बाहर।
*सूर्यकुमार हाथ में हुए हेयरलाइन फ्रेक्‍चर के कारण हुए बाहर।
*वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 के दौरान लगी थी यादव को चोट।
*मंगलवार को टीम के साथ अभ्यास सत्र में दिखे थे सूर्यकुमार।

दीपक चाहर भी नहीं होंगे इस सीरीज का हिस्सा

वहीं सूर्यकुमार के साथ-साथ दीपक चाहर भी श्रीलंका सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, जहां दीपक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 के दौरान चोटिल हो गए थे और अब वो सीधा IPL में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले केएल राहुल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अक्षर पटेल भी बीच में चोटिल हो गए थे। वहीं चोटिल खिलाड़ियों और कोरोना के चलते टीम इंडिया बड़े दल के साथ हर सीरीज में उतर रही हैन

श्रीलंका बनाम भारत सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20 मैच – 24 फरवरी, लखनऊ
दूसरा टी-20 मैच – 26 फरवरी, धर्मशाला
तीसरा टी-20 मैच – 27 फरवरी,धर्मशाला
पहला टेस्ट मैच – 4 से 8 मार्च,मोहाली
दूसरा टेस्ट मैच – 12 मार्च से 16 मार्च,बैंगलोर

close whatsapp