ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हुआ ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हुआ ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टी-20 सीरीज 20 सितंबर से 25 सितंबर तक खेली जाएगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

Team India (Image Source: ICC Twitter)
Team India (Image Source: ICC Twitter)

12 सितंबर यानी आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि केएल राहुल उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

इसी के साथ BCCI ने आगामी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टी-20 सीरीज 20 सितंबर से 25 सितंबर तक खेली जाएगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो, रोहित शर्मा को कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।

ये रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी-20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चहर, जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की हुई घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा हो चुकी है। इस सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है। वो इस सीरीज के दौरान एनसीए में मौजूद रहेंगे।

ये रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी-20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक चहर, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल

close whatsapp