BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कंप्यूटर समझ रखा है क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कंप्यूटर समझ रखा है क्या?

भारत टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लिमिटेड ओवर्स सीरीज में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

Team India in second ODI against England. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Team India in second ODI against England. (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए शायद ये अच्छी खबर हो सकती है लेकिन खिलाड़ी शायद ही इस खबर को सुनकर अच्छा महसूस करेंगे। दरअसल BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घोषणा की कि भारत T20 विश्व कप 2022 से पहले तीन मैचों की T20I श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा, जो कि 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। बोर्ड का मानना है कि, इससे सभी टीमों को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में मदद मिलेगा।

बीसीसीआई के अधिकरियों ने गुरुवार शाम को एक बैठक की और उसी मीटिंग के दौरान ये सभी फैसला किया गया। आपको बता दें कि इन दिनों खिलाड़ी अधिक क्रिकेट होने के कारण रेस्ट की मांग कर रहे हैं। और ऐसे में बीसीसीआई लगातार सीरीज का आयोजन करवा रहा है, जो खिलाड़ियो के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। टीम के लगातार व्यस्त कार्यक्रम को लेकर पहले भी क्रिकेटर समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं।

बोर्ड का कहना है कि वो इस सीरीज के जरिए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी करवाना चाहते हैं, वहीं कुछ बड़े खिलाडियों का मानना है कि, टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले प्लेयर्स को फ्रेश रहने की जरूरत होती है जिससे कि वो इतने बड़े टूर्नामेंट में अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर सकें। ऐसे में बीसीसीआई का ये लगातार सीरीज करवाने का फैसला कितना सही होता है ये तो वक्त के साथ पता चलेगा।

बोर्ड के एपेक्स काउन्सिल मीटिंग के बाद सौरव गांगुली ने कहा कि, “हम T20 विश्व कप के लिए जाने से पहले SA और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका अपने मौजूदा इंग्लैंड दौरे (सितंबर में) के समापन के बाद भारत आएगा। उसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भी भारत का दौरा करेगा।”

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पूरा कार्यक्रम

T20I सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया

पहला टी-20 मैच – 20 सितंबर, मोहाली

दूसरा टी-20 मैच – 23 सितंबर, नागपुर

तीसरा टी-20 मैच- 25 सितंबर, हैदराबाद

T20I सीरीज बनाम दक्षिण अफ्रीका

पहला टी-20 मैच – 28 सितंबर, त्रिवेंद्रम

दूसरा टी-20 मैच – 1 अक्टूबर, गुवाहाटी

तीसरा टी-20 मैच – 3 अक्टूबर, इंदौर

वनडे सीरीज बनाम दक्षिण अफ्रीका

पहला वनडे – 6 अक्टूबर, रांची

दूसरा वनडे – 9 अक्टूबर, लखनऊ

तीसरा वनडे – 11 अक्टूबर, दिल्ली

close whatsapp