पाकिस्तान का आगामी श्रीलंका दौरा हुआ पक्का, दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान का आगामी श्रीलंका दौरा हुआ पक्का, दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के आगामी श्रीलंका दौरे के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। बता दें, दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। पहला टेस्ट गाले के गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 16 जुलाई से 20 जुलाई तक होगा जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट कोलंबो के सिंहालीस स्पोर्ट्स क्लब में 24 जुलाई से खेला जाएगा।

दोनों पाकिस्तान और श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत आगामी सीरीज से करेंगी। दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतना चाहेगी। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी बाबर आजम को सौंपी गई है।

इस दौरे में शानदार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भी पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। यही नहीं ऑलराउंडर आमेर जमाल और मोहम्मद हुरारे को पहली बार पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल खेला था।

शाहीन शाह अफरीदी ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.87 के औसत से 99 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका ने अभी तक इसके सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। टीम अभी जिंबाब्वे में ICC वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के मुकाबले खेल रही है। वनडे वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाएगा।

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से 20 जुलाई तक गाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

बता दें, श्रीलंका ने अभी तक ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने UAE को 175 रनों के लंबे अंतर से मात दी थी। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट गाले के गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 16 जुलाई से 20 जुलाई तक होगा जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट कोलंबो के सिंहालीस स्पोर्ट्स क्लब में 24 जुलाई से खेला जाएगा।

close whatsapp