केपटाउन में हार के बाद भारत ने लिया दक्षिण अफ्रीका से बदला, 189 रन से हराया
अद्यतन - Jan 10, 2018 12:01 am

भारतीय टीम केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच हार चुकी है. भारतीय टीम के सभी स्टार बल्लेबाज विदेशी जमीन पर पहले टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए. लेकिन भारत की अंडर-19 टीम ने केपटाउन में सीनियर खिलाड़ियो की हार का बदला ले लिया है. भारत की अंडर-19 टीम दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में 189 रनों से हरा दिया है.
भारत के इस जीत का श्रेय भारत के अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज इशान पोरेल को जाता है. जिन्होंने अपने गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई. इशान ने मैच में कुल 4 विकेट लिए है. वही भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने भी शानदार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 332 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए. आर्यन जुयाल ने 86 और हिमांशु राणा ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
वही भारत को जवाब देने मैदान में उतरी अंडर-19 दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय खिलाड़ियो ने 143 रनों पर ही पूरी टीम को समेट दिया. भारत के घातक तेज गेंदबाज इशान पोरेल नेे 8 ओवर फेककर महज 23 रन ही दिया और 4 विकेट भी ले लिया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और ओपनर पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा की साझेदारी ने 54 रन बनाए. जिसमे पृथ्वी ने 16 और मनजोत ने 31 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज अखोना कालरा ने भारतीय ओपनर बल्लेबाजो के विकेट काफी तेजी से लिया.
दूसरी ओर भारतीय टीम के दिए गए विशाल लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरा नहीं कर पाए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज लगातार गिरते नजर आए. दक्षिण अफ्रीका के एक ही बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतक लगाया. अफ्रीकी खिलाड़ी जीन डू प्लेसिस ने 82 गेंद खेलकर 50 रन बनाया. इस अहम विकेट को भारत के गेंदबाज शिवा सिंह ने एलबीडब्ल्यू ऑउट किया.