जो रूट और विराट कोहली के बीच होने वाली टक्कर को लेकर राजकुमार शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जो रूट और विराट कोहली के बीच होने वाली टक्कर को लेकर राजकुमार शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान

'कोहली को इस समय अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए: राजकुमार शर्मा

joe root and virat kohli (Getty Images)
Joe root and virat kohli (Getty Images)

विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि कोहली बल्लेबाजी करते समय अपने खेल पर फोकस करेंगे। लेकिन जब वो मैदान के बाहर होंगे तब जो रूट के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता के बाहर सोच रहे होंगे।

बता दें, विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को आज के समय के ‘फैब 4’ बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। जहां एक तरफ जो रूट का प्रदर्शन हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली का फॉर्म पिछले कुछ समय से उनके और टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

विराट को लेकर उनके कोच ने दिया बड़ा बयान

इंडिया न्यूज के साथ बातचीत के दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा कि, ‘विराट कोहली और जो रूट दोनों ही काफी शानदार खिलाड़ी है, लेकिन एक स्वस्थ प्रतिद्वंदिता हमेशा मन में रहती है। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के बारे में सोचते होंगे कि कहीं वो मेरे से आगे ना निकल जाए या वो मेरा रिकॉर्ड ना तोड़ दे। दोनों के दिमाग में यह खयाल या तो होटल में बैठकर आता होगा या ड्रेसिंग रूम में।

विराट के कोच की माने तो बल्लेबाजी करते हुए दोनों खिलाड़ियों के मन में बस यही चलता होगा कि हमें बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलानी है। उन्होंने कहा कि, ‘एक बार जब आप मैदान में पहुंच जाते हैं तो यह प्रतिद्वंदिता भी भूल जाते हैं। आप बस अगली गेंद का इंतजार करते हैं और यह चाहते हैं कि कितने ज्यादा से ज्यादा रन हम अपनी टीम के लिए बनाए।

जो रूट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए हैं और वो अभी भी विराट कोहली से 2,000 से आगे हैं। यही नहीं उन्होंने हाल ही में विराट कोहली के 27 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

विराट कोहली को जरूरत है एक बड़ा स्कोर बनाने की: राजकुमार शर्मा

विराट कोहली के लिए राजकुमार शर्मा ने कहा कि, ‘कोहली को इस समय अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए। काफी लंबे समय से वह बड़ा स्कोर बनाने को देख रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी लय में वापस आएंगे और एक बड़ी पारी खेलेंगे।

इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया है कि विराट कोहली इतने लंबे समय के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहें हो। वो 30-35 रन तक आराम से पहुंच जाते हैं लेकिन उसके बाद वो उसको बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मुकाबले में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।

close whatsapp