धोनी को बीच सड़क पर एक खास कारण के चलते रोकनी पड़ी कार, और फिर जो हुआ…
धोनी का एक नया वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
अद्यतन - अगस्त 10, 2023 4:56 अपराह्न

हर दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी के नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जहां माही कभी अपनी पुरानी कारों के साथ नजर आते हैं। तो कभी पुलिस वाले के साथ तस्वीर लेते हुए दिख जाते हैं, लेकिन अब की बार उनका बेहद अलग ही वीडियो सामने आया है और इस वीडियो से साबित हो गया है की थाला को अपने फैन्स से कितना प्यार है।
IPL 2024 को लेकर तस्वीर नहीं है साफ
दूसरी ओर IPL 2023 खत्म होते ही धोनी ने साफ कर दिया था, की वो साल 2024 का IPL अपने फैन्स के लिए खेलना चाहेंगे। लेकिन हाल ही में धोनी के घुटने की सर्जरी हुई है, ऐसे में देखना होगा की वो खेलने के लिए कब तक फिट होते हैं। साथ ही अगर धोनी 2024 में लीग खेलते हैं, तो उसमें वो भविष्य का कप्तान बनाने का काम भी कर सकते हैं।
ऐसी क्या मजबूरी थी धोनी की, जो अचानक रोकनी पड़ी उनको कार?
*धोनी का एक नया वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
*इस नए वीडियो में माही कार में बैठे हुए आ रहे हैं नजर।
*जहां धोनी ने फैन्स से मिलने के लिए रोकी थी अपनी कार।
*इस दौरान उन्होंने फैन्स से की बात और ली उनके साथ तस्वीरें।
सोशल मीडिया पर धोनी से जुड़ी ये रील हो रही है वायरल
लगातार अपनी पुरानी गाड़ियों की सवारी कर रहे हैं माही
जी हां, इन दिनों क्रिकेट से दूर धोनी अपनी पुरानी रॉयल कारों की सवारी कर रहे हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे हैं। साथ ही माही अपनी करोड़ों की रकम वाली इन गाड़ियों को रांची की सड़कों पर लेकर निकलते हैं, साथ ही इस दौरान वो सभी नियमों की पालना भी करते हैं। जिसे देख फैन्स काफी खुश होते हैं, साथ ही माही के वीडियो CSK के सोशल मीडिया पर डाले जाते हैं जो हद से ज्यादा ही वायरल हो जाते हैं हर बार।