अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लिया बांग्लादेश से पुराना बदला - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लिया बांग्लादेश से पुराना बदला

सेमीफाइनल में भारत का सामना होगा ऑस्ट्रेलिया से।

India U19. (Photo Source: Twitter)
India U19. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज की धरती पर इस समय में अंडर-19 वर्ल्ड कप जारी है, जहां टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को शानदार खेल देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट में टीम ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है, वहीं इसकी के साथ भारतीय टीम ने बांग्लादेश से पुराना बदला लेते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कल हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की कहानी लिखी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ हुआ ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम था। एक तरफ भारतीय टीम ने ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, तो दूसरी तरफ टीम ने पुरानी हार का हिसाब भी बराबर कर दिया है। साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को बांग्लादेश से ही हार का सामना करना पड़ा था और टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया था, लेकिन अब भारत के युवा खिलाड़ियों ने उस हार का बदला ले लिया है।

*पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने बनाएए सिर्फ 111 रन।
*टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में रवि कुमार ने झटके 3 विकेट।
*वहीं भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया ये मैच।
*अब सेमीफाइनल में भारत का सामना होगा ऑस्ट्रेलिया से।

टूर्नामेंट पर पड़ा कोरोना का काफी असर

वहीं इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में कोरोना का काफी असर देखने को मिला है, जहां पहले टीम इंडिया के कुल 6 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए थे और उसके बाद बोर्ड ने 5 खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर भेजा था। वहीं उसके बाद कनाडा टीम के कुल 9 खिलाड़ी इस वायरस की गिरफ्त में आ गए, जिसके बाद 2 मैचों को तो रद्द ही करना पड़ गया। वहीं इन सभी खिलाड़ियों को ICC ने आइसोलेशन में भेज दिया है और सभी पर नजरें बनी हुई है, दूसरी ओर सख्त बायो बबल के बीच हुई कोरोनी की एंंट्री से अब काफी सवाल खड़े हो रहे हैं और टीमों का काफी नुकसान हो रहा है।

close whatsapp