IND vs AFG: भारत अब अफगानिस्तान की मेजबानी के लिए तैयार, जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AFG: भारत अब अफगानिस्तान की मेजबानी के लिए तैयार, जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में

11 जनवरी को खेला जाएगा भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी-20 मुकाबला

IND vs AFG (Photo Source: X/Twitter)
IND vs AFG (Photo Source: X/Twitter)

IND vs AFG T20I : भारतीय टीम ने जीत के साथ साउथ अफ्रीका दौरे को समाप्त किया और अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ अगली सीरीज खेलने वाली है। पहली बार भारत टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करने जा रहा है। तीन मैचों की यह सीरीज 11 जनवरी से खेला जाएगा। इस टी-20 सीरीज के शेड्यूल टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में यहां जानिए।

इस सीरीज का लाइव प्रसारण Jio Cinema, Sports18-1 SD + HD और Colors Cineplex पर होगा। Jio Cinema पर अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में इसका प्रसारण देखा जा सकेगा। Colors Cineplex हिंदी में लाइव प्रसारण करेगा, जबकि दर्शक Sports18-1 SD + HD पर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में मैच देख सकेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान की टीम भारत से मुकाबला करने के लिए तैयार है। वह 11 जनवरी को पहले टी-20 मेन इन ब्लू के खिलाफ पहली जीत हासिल करने की उम्मीद करेगा।

IND vs AFG T20I सीरीज शेड्यूल –

पहला टी-20, 11 जनवरी 2024, मोहाली, शाम 7 बजे
दूसरा टी-20, 14 जनवरी 2024, इंदौर, शाम 7 बजे
तीसरा टी-20 17 जनवरी 2024, बेंगलुरु शाम 7 बजे

भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए टी-20 मुकाबलों की बात करें तो दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 5 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला। अफगानिस्तान अभी तक टी-20 फॉर्मेट में भारत को हरा नहीं सका है।

दूसरी ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वापसी कर सकते हैं। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें-  इस बार हम अधिक तैयार थे’, केपटाउन टेस्ट में जीत के बाद केएल राहुल का खुलासा

close whatsapp