भारत बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच के पहले दिन धवन और विजय की पारी के बाद अफगानिस्तान ने की वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच के पहले दिन धवन और विजय की पारी के बाद अफगानिस्तान ने की वापसी

Shikhar Dhawan & Murali Vijay
Shikhar Dhawan & Murali Vijay. (Photo Source: Twitter)

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट सीरीज का आज आगाज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो गया जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 347 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे.

धवन ने दिखाया गब्बर रूप

अफगानिस्तान टीम के लिए आज काफी बड़ा दिन था क्योंकि वह आज अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी थी लेकिन भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन और मुरली विजय ने उन्हें पहले ही सेशन में टेस्ट क्रिकेट से रूबरू कराने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी और धवन ने तो पहले ही सेशन में अपना 7 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक बना दिया जिस वजह से लंच का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 157 रन बना लिए थे.

विजय ने लिया मोर्चा

दूसरे सेशन का खेल जैसे ही शुरू हुआ उसके थोड़ी देर बाद ही धवन 107 रन बनाकर आउट हो गयें इसके बाद पारी को आगे बढाने का जिम्मा मुरली विजय ने अपने कन्धों पर ले लिया और लोकेश राहुल के साथ मिलकर स्कोर गति को कायम रखने का काम किया लेकिन बारिश की वजह से दो बार खलल पड़ने के कारण भारतीय पारी थोड़ी धीमी जरुर हुयी लेकिन विजय ने भी 12 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाकर 105 रनों की पारी खेली वहीँ राहुल मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बारिश की वजह से खलल पड़ने की वजह से उनकी एकाग्रता कहीं ना कहीं भंग हुयीं और वह 54 रनों की पारी खेलकर आउट हो गयें.

अफगनिस्तान ने की वापसी

दिन के आखिरी सेशन में अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजों ने भारत के 5 विकेट निकालकर वापसी की कोशिश और भारतीय टीम के मध्यक्रम को जल्दी आउट कर दिया जिसमें रहाणे और पुजारा के रूप में बड़े विकेट शामिल थे. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 347 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. अफ़गान टीम से पहले दिन यामिन अहमदजई ने 2 विकेट और वफादार ने 1 विकेट लेने में कामयाब रहे वहीँ लेग स्पिनर राशिद खान जो पहले दिन काफी महंगे साबित हुए उन्होंने रहाणे का विकेट निकालकर टीम को एक बड़ी सफलता दिलाने का काम किया इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा को 35 रनों पर मुजीब जादरान ने आउट करके बड़ी सफलता दिलाई.

close whatsapp