IND vs AUS: कंगारू टीम को लगा एक और तगड़ा झटका, एश्टन एगर भी अपने घर के लिए होंगे रवाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: कंगारू टीम को लगा एक और तगड़ा झटका, एश्टन एगर भी अपने घर के लिए होंगे रवाना

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्टन एगर शेफ़ील्ड शील्ड और मार्श कप में भाग लेने के लिए घर वापस जा रहे हैं।

Ashton Agar. (Photo by Robert Prezioso/Getty Images)
Ashton Agar. (Photo by Robert Prezioso/Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्टन एगर शेफ़ील्ड शील्ड और मार्श कप में भाग लेने के लिए घर वापस जा रहे हैं। इन दोनों बड़े टूर्नामेंट में वो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, एश्टन एगर को इस समय खेली जा रही भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था।

हालांकि ना तो उन्हें पहले टेस्ट में नागपुर में शामिल किया गया और ना ही दिल्ली टेस्ट में एश्टन एगर को ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI में रखा गया। टॉड मर्फी को नागपुर टेस्ट में खिलाया गया जबकि दूसरे में मैथ्यू कुहनेमैन को टीम में रखा गया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को लगातार नजरअंदाज किए जाने को लेकर पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह एगर की बेज्जती है।

उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया का खराब प्रदर्शन जारी

बता दें, दूसरे टेस्ट के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने घर वापस चले गए हैं। जोश हेजलवुड अपनी चोट से पूरी तरह से उभरे नहीं है और इसी वजह से वो अपने घर वापस चले गए हैं। चोटिल होने की वजह से डेविड वॉर्नर भी बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। कप्तान पैट कमिंस अपने घर के निजी कारण की वजह से वापस लौट गए हैं लेकिन ऐसी आशंका लगाई जा सकती है कि वो तीसरे टेस्ट से पहले टीम में वापसी कर लेंगे।

वहीं एश्टन एगर की बात की जाए तो भारतीय पिचों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को इस टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों में खिलाया जाएगा। हालांकि पहले दो टेस्ट में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। अब जब ऑस्ट्रेलिया में घरेलू सत्र शुरू हो रहा है तो टीम मैनेजमेंट ने शानदार खिलाड़ी को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है ताकि वो 2 मार्च 2023 से अपनी घरेलू टीम में वापसी कर पाए।

ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट को उनके खराब टीम चयन को लेकर काफी आलोचना सुननी पड़ रही है। कई लोग टीम की प्लेइंग XI से खुश नहीं है। एडम गिलक्रिस्ट ने यह कहा कि एश्टन एगर जैसे खिलाड़ी को आप अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से उनका टैलेंट भी खराब हो रहा है।

close whatsapp