रांची वनडे के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव, ऐसी होगी पिच, देखिए संभावित प्लेइंंग इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

रांची वनडे के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव, ऐसी होगी पिच, देखिए संभावित प्लेइंंग इलेवन

ms dhoni ( image source: twitter)
ms dhoni ( image source: twitter)

नागपुर में एक्शन पैक्ड थ्रिलर के बाद रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को तीसरे वनडे के लिए एकबार फिर से भीषण मुकाबले के लिए तैयार हैं। सीरीज का निर्णायक मैच होने के कारण दोनों टीमें अपना पूरी ताकत झोंक देंगी। पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने दिल थामने वाला मंजर पैदा कर दिया वहीं आॅस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान आरोन फिंच ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था। रांची में होने वाला तीसरा वनडे मैच बहुत ही रोमांचक होगा।

आरोप फिंच से हैं काफी उम्मीदें

आरोन फिंच ने नागपुर में क्रीज पर कुछ समय बिताया और अच्छे रन बनाये। इसको देख कर ऑस्ट्रेलिया की टीम अवश्य खुश हुई थी लेकिन यह खुशी उस समय काफूर हो गई जब कुलदीप यादव ने उन्हें आउट कर दिया। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को उम्मीद होगी कि राची में वह बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होंगे। इस मैच में गेंदबाजों ने भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए टीम मैनेजमेंट दो स्पिनरों के साथ विपक्षी खेमे में तहलका मचाने के लिए मैदान में उतरने की रणनीति बनाई है।

वनमैन आर्मी के रूप में कोहली करेंगे कमाल

नागपुर मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली वनमैन आर्मी के रूप में सामने आये थे। कोहली तो अपनी टॉप फार्म में खेल रहे हैं लेकिन समय आ गया है कि टॉप आर्डर को फॉर्म में आना होगा। कभी अपने वर्चस्व के लिए पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन पिछले चार मैचों मेंं बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हैं। उनसे इस सीरीज में एक बड़े स्कोर की उम्मीद है।

केएल राहुल पर लग सकता है दांव

सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बार भारतीय टीम केएल राहुल को परखना चाहेगी। उन्हें शिखर धवन की जगह टीम में शािमल किया जा सकता है। जो फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंग और अंबाती रायडू भी चार नंबर पर खेलेंगे लेकिन उसके बाद जैसी परिस्थितियां होंगी उसके हिसाब से विजय शंकर, महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव बैटिंग करेंगे।

भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी

शंकर और जाधव बैट से अच्छा कर रहे हैं और युजवेंद्र चहल को भी खेलते नजर आएंगे। मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया जा सकता है। रवीन्द्र जडेजा स्पिनिंग आलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो रही है।

ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल / शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार (मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा / युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह) ।

ऑस्ट्रेलिया की टीम कमर कस कर है तैयार

आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ओपन करेंगे और शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस अपने आलराउंड प्रदर्शन से टीम को सीरीज में वापस लाने के लिए पूरी मदद करेंगे। बॉलिंग में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, नाथन कोल्टर निले नई बॉल से तेज गेंदबाजी करेंगे और स्पिन गेंदबाजी में लियोन और जम्पा अपनी भूमिका निभाएंगे।

ये है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

संभावित क: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, नाथन लियोन, एडम जम्पा।

आंकड़ों में है ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

दोनों देशों के बीच 133 मैच हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 74 मैच जीते हैं जबकि भारत केवल 49 मैच जीते हैं। दस मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।

धोनी और कोहली का इंतजार कर रहा है ये रिकार्ड

इस समय महेन्द्र सिंह धोनी के 16967 रन हैं। 33 रन बनाते ही उनके 17 हजार रन बन जायेंगे। विराट कोहली के 28902 रन हैं। 98 रन बनाते ही 29000 रन बन जाएंगे।

यहां होगा प्रसारण

मैच दिन में 1.30 बजे शुरू होगा। टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर होगा। लाइस स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर देखी जा सकती है।

close whatsapp