India vs Australia 3rd Test: 109 रन पर ढेर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाई टीम इंडिया पर 47 रन की बढ़त, जानें पहले दिन का हाल
भारत ने अपनी पहली पारी में 109 रन बनाए हैं।
अद्यतन - Mar 1, 2023 5:13 pm

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं 1 मार्च से दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 47 रन की बढ़त बनाते हुए, भारत की पहली पारी को 109 रन पर समेट दिया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच, पहले दिन का हाल:
गौरतलब है कि मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने रोहित एंड कंपनी पहली पारी में मात्र 109 रन पर सिमट गई।
भारत के पांच बल्लेबाज तो दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल ने 21 और उमेश यादव ने 17 रनों का योगदान दिया।
दूसरी तरफ मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए। कंगारू टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट मैथ्यू खुनेमन ने लिए। इसके अलावा नाथन लियोन 3 और टाॅड मर्फी ने 1 विकेट लिया।
इसके बाद दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं और टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। क्रीज पर इस समय पीटर हैंड्सकाॅम्ब 7 और कैमरन ग्रीन 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की तरफ से चारों विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने निकाले हैं। उस्मान ख्वाजा ने शानदार 60 रनों का योगदान दिया।