ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों के चयन ने चौंकाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों के चयन ने चौंकाया

Krunal Pandya. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
Krunal Pandya. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही 5 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। बीसीसीआई ने आज 2 मैचों की टी20 टीम की घोषणा कर दी। वर्ल्ड कप से पहले यह भारतीय टीम के लिए आखिरी सीरीज होगी। ऐसे में भारतीय टीम इस दौरे प्रदर्शन के आधार पर टीम में खाली एक-दो स्थान को भरना चाहेगी। इस टी20 सीरीज के लिए टीम में मंयक मार्केंडेय को शामिल किया है।

इस लेग स्पिनर ने शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। मैच समाप्त होते ही उन्हें टीम इंडिया के लिए चुन लिया गया। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल को भी शामिल किया है। इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले राहुल के सामने खुद को साबित करने का यह बड़ा अवसर होगा।

भुवनेश्वर को आराम : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लंबे टूर के बाद भुवनेश्वर को इस सीरीज में आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी को भी सीरीज से आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी टीम में जगह मिली है। अगर इस सीरीज में उमेश अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो स्थिति दिलचस्प हो सकती है।

विजय शंकर को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में शामिल किए गए सिदधार्थ कौल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी जगह मिली है। न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। हालांकि यहां 2 मैचों की सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।

इस सीरीज में फिरकी गेंदबाजी कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है। बहरहाल मयंक को उनके स्थान पर खेलने का मौका मिल सकता है।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्‍या, कृणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय

हले 2 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, रिषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, लोकेश राहुल।

तीसरे, चौथे व पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ( उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, रिषभ पंत

close whatsapp