भारत दौरे में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डी आर्सी कर सकते हैैं बैट और बॉल दोनों से कमाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत दौरे में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डी आर्सी कर सकते हैैं बैट और बॉल दोनों से कमाल

D'Arcy Short
(Photo by Chris Hyde/Getty Images)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। आस्ट्रेलिया की टीम भारत आ रही है। इस सीरीज में दोनों टीमें दो टी20 और पांच वनडे मैच खेले जायेंगे। भारत के लिए विश्व कप से पहले ये अंतिम सीरीज होगी। इस मुकाबले के लिए दोनों ओर से तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकीं हैं।

शार्ट बॉल है डी आर्सी का प्रमुख हथियार

आस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन कोच श्रीराम श्रीधरन ने अपनी टीम के आलराउंडर डी आर्सी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी भारत दौरे में बैट और बॉल दोनों से कमाल दिखा सकता है। उन्होंने क्रिकेट डॉट काम डाट एयू से बातचीत करते हुए कहा कि डी आर्सी की शार्ट बॉल सबसे खूबसूरत बॉल है। इससे वह अपने प्रदर्शन में चार चांद लगा सकता है।

बीबीएल के इस सीजन में किया है जबर्दस्त प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि बाएं हाथ का यह स्पिनर आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा है और वह पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक बॉलिंग कर रहा है। और उसकी बॉलिंग में दिनोंदिन निखार आता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने उनका खेल बिग बैश लीग में देखा है। उससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। यह हमारे टीम केक लिए बहुत अच्छा संकेत है।

उनकी बॉल की लंबाई की निरंतरता है बहुत अच्छी

श्रीधरन ने कहा कि सबसे खास बात यह है कि डी आर्सी की बॉलिंग की लंबाई बहुत अच्छी है और उसकी गेंदबाजी में निरंतरता है। इसका लाभ उसे मिलता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंद की लंबाई की निरंतरता काफी मायने रखती है। इससे गेंदबाज को सफलता मिलने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि डी आर्सी यदि यह करने में कामयाब हो जाता है। साथ ही दोनों तरह की स्पिन करता है तो टीम के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है।

ये है डी आर्सी का बीबीएल का धमाकेदार प्रदर्शन

वैसे डी आर्सी अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को काफी सहयोग कर सकता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए बीबीएल के सीजन में डी आर्सी ने होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 53.08 की औसत से 10 विकेट लिये थे और 140.61 की औसत से 637 रन भी बनाये हैं।

close whatsapp