IND vs ENG: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों तीसरे टेस्ट में केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलना चाहिए मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों तीसरे टेस्ट में केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलना चाहिए मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत 15 फरवरी से हो रही है।

Dhruv Jurel (Pic Source-Twitter)
Dhruv Jurel (Pic Source-Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत 15 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस तीसरे टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की जगह युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को प्लेइंग XI में शामिल कर सकते है।

बता दें, ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन अभी तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। केएस भरत की बात की जाए तो वो अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। भरत का प्रदर्शन बल्लेबाजी में काफी निराशाजनक रहा है और उन्होंने अपनी टीम के लिए 20.09 के औसत से रन बनाए है। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण की आखिर क्यों ध्रुव जुरेल को तीसरे टेस्ट में मौका जरूर दिया जाना चाहिए।

3- युवा खिलाड़ी है और इन पर निवेश किया जा सकता है

Dhruv Jurel (Photo Source: Twitter)
Dhruv Jurel (Photo Source: Twitter)

ध्रुव जुरेल अभी सिर्फ 22 साल के हैं और उनके अंदर प्रतिभा भी काफी ज्यादा है। अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट उन पर निवेश करता है तो भविष्य में युवा खिलाड़ी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना सकते हैं और साथ ही अच्छी विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।

भरत को काफी मौके दिए जा चुके हैं और अब अगर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों को भी विकल्प के रूप में टीम में शामिल करना होगा।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp