India vs England, 2nd Test Day 4 Stats Review: बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से लेकर भारत का विशाखापट्टनम में अजेय रहना - क्रिकट्रैकर हिंदी

India vs England, 2nd Test Day 4 Stats Review: बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से लेकर भारत का विशाखापट्टनम में अजेय रहना

भारत ने मैच में 106 रनों से जीत हासिल की है।

India vs England, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
India vs England, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

India vs England, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के चलते भारतीय टीम ने 106 रनों से जीत हासिल कर ली है।

तो वहीं इस जीत के सात भारत ने पहले टेस्ट मैच को गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इसके अलावा मैच में भारत द्वारा जीत हासिल करने के अलावा कई सारे क्रिकेट रिकाॅर्ड्स व स्टैट भी बने। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ खास रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं-

9/91 – जसप्रीत बुमराह ने मैच में अपने टेस्ट करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 91 रन देकर 9 विकेट निकाले। इससे पहले बुमराह ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रन देकर इतने ही विकेट लिए थे।

1004 – जो रूट भारत में टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बने। रूट से पहले क्लिव लाॅयड (1359), एलिस्टर कुक (1235), गार्डोन ग्रीनडिच (1042) और मैथ्यू हेडन (1027) ऐसा पहले ही कर चुके हैं।

97 – रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (97) लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने बीएस चंद्रशेखर (95) को पीछे छोड़ दिया है।

32 – भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस फाॅर्मेट में 32वीं जीत हासिल की, जो ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से इंग्लैंड के खिलाफ इस फाॅर्मेट में हासिल की गई सबसे ज्यादा जीतों के बराबर है।

292 – इंग्लैंड ने इस मैच में दूसरी पारी में 292 रन बनाए, जो किसी भी टीम जिसने भारत को दौरा किया है, उसके द्वारा यह दूसरी पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

3 – भारत ने विशाखापट्टनम स्टेडियम में 3 टेस्ट मैच खेले हैं, और तीनों में जीत हासिल की है। यहां पर भारत टेस्ट क्रिकेट में अजेय रही है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए