राजकोट में अब तक भारत कोई टेस्ट नहीं हारा, जबकि इंग्लैंड को जीत की तलाश - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजकोट में अब तक भारत कोई टेस्ट नहीं हारा, जबकि इंग्लैंड को जीत की तलाश

टीम इंडिया राजकोट में दो टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें एक में उसे जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)
IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचो की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। हैदराबाद टेस्ट में 28 रनों से हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम टेस्ट में शानदार वापसी की और मेहमान टीम को मात दी। इसके साथ ही सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गई। अब दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने के लिए राजकोट के मैदान में उतरेंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया राजकोट में दो टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें एक में उसे जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा। जो मुकाबला ड्रॉ हुआ था, वह इंग्लैंड के खिलाफ ही था। अब एक बार फिर दोनों टीमें राजकोट में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।

राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला ड्रॉ हुआ था

दोनों टीमों के बीच राजकोट में हुए पिछले मुकाबले में इंग्लैंड ने जो रुट (124) और बेन स्टोक्स (128) के शतक की बदौलत पहली पारी में 537 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने मुरली विजय (126) और चेतेश्वर पुजारा (124) के शतक की मदद से 488 रन बनाए।

मामूली बढ़त के साथ इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में एलिस्टर कुक (130) के शतकीय पारी के दम पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। फिर पांचवें दिन भारत 6 विकेट पर 172 रन ही बना सका और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

 

इंग्लैंड के अलावा भारत ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला है, जहां मेजबान टीम ने कैरेबियन टीम को एक पारी और 272 रनों से हराया था। 2018 में हुए उस मुकाबले के जीत के हीरो पृथ्वी शॉ रहे थे, लेकिन इस बार वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की जो इस प्रकार है-

जैक क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
जॉनी बेयरस्टो
बेन स्टोक्स (कप्तान)
बेन फॉक्स
रेहान अहमद
टॉम हार्टली
मार्क वुड
जेम्स एंडरसन

close whatsapp