धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा

IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को लगी चोट, फील्डिंग करने नहीं उतरे मैदान पर, टेंशन में हार्दिक पांड्या!

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुल 400 रन बना चुके हैं रोहित शर्मा।

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में चोट लग गई और इसी वजह से भारत की पहली पारी की बढ़त 259 तक पहुंचने के बाद उप-कप्तान, जसप्रीत बुमराह कप्तनी का जिम्मा संभल रहे थे। वह शनिवार को मैदान पर फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र के दौरान एक पोस्ट करते हुए बताया कि रोहित को पीठ में अकड़न की समस्या है। भारत की पहली पारी की बढ़त 259 तक पहुंचने के बाद उप-कप्तान, जसप्रीत बुमराह कप्तनी का जिम्मा संभल रहे थे। गेंदबाजी में बदलाव से लेकर फील्डिंग तक सब कुछ बुमराह ही कर रहे थे।

बुमराह और अश्विन ने की दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत

बुमराह ने आर अश्विन के साथ खुद गेंदबाजी की शुरुआत की और ऑफ स्पिनर को नई गेंद सौंपने का फैसला भारत के हित में रहा। अश्विन ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट लेकर मेहमान टीम पर दबाव बनाया। उसके बाद फिर अश्विन ने ही जैक क्रॉली को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसी वजह से अब इंग्लिश टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

5 टेस्ट मैचों की सीरीज में यह पहली बार है कि रोहित शर्मा फिटनेस समस्याओं के कारण फिल्ड पर नहीं उतरे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से टेस्ट टीम में चोट की चिंताओं और उपलब्धता की समस्याओं के बावजूद भारतीय कप्तान प्लेइंग XI का हिस्सा थे। उन्होंने इस सीरीज में लगातार बल्लेबाजी और कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया था।

सीरीज की शुरुआत में रोहित की फॉर्म पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन कप्तान ने दबाव में भी शानदार ढंग से आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। वो इस सीरीज में बल्ले से 400 रन बना चुके हैं। वहीं कप्तानी की बात करें तो इंग्लैंड के बैजबॉल का उन्होंने अपनी कप्तानी से शानदार अंदाज में जवाब दिया है। चूंकि IPL अब नजदीक आ रहा है, तो ऐसे में रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के फैंस यही चाहेंगे कि उनकी ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं हो और वो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं।

close whatsapp