IND vs ENG: नहीं है श्रेयस अय्यर 'चोटिल', आउट ऑफ़ फॉर्म बल्लेबाज को जानबूझकर किया गया है टीम से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: नहीं है श्रेयस अय्यर ‘चोटिल’, आउट ऑफ़ फॉर्म बल्लेबाज को जानबूझकर किया गया है टीम से बाहर

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 3 टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)
Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 3 टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें, आज यानी 10 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा की।

बीसीसीआई ने अपने रिलीज में इस बात कभी खुलासा किया कि विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है और बोर्ड भी उनके इस फैसले को पूरी तरीके से सपोर्ट करता है। बता दें, अभी तक भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट खेले जा चुके हैं और विराट कोहली ने इन दोनों में ही भाग नहीं लिया था।

बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में कहा कि, ‘व्यक्तिगत कारण की वजह से विराट कोहली बचे हुए मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और बोर्ड अनुभवी बल्लेबाज के इस फैसले का पूरी तरीके से सपोर्ट करता है।’

केएल राहुल पूरी तरीके से फिट है

राष्ट्रीय चयन समिति ने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दोनों ही खिलाड़ियों को बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। बता दें, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट में भाग नहीं ले पाए थे।

सूत्र ने बताया कि, ‘केएल राहुल अब पूरी तरीके से फिट है और वो प्लेइंग XI में वापसी कर रहे हैं। उनके Quad में थोड़ी परेशानी थी लेकिन अब वो पूरी तरीके से फिट हो चुके है। जडेजा भी पहले से काफी बेहतर है। अभी भी मैच को शुरू होने में 5 दिन बचे हैं और हमें उम्मीद है कि अनुभवी ऑलराउंडर भी तीसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे।’

श्रेयस अय्यर हुए बाहर

बता दें, श्रेयस अय्यर के मेडिकल अपडेट को लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कुछ भी नहीं बताया है। हालांकि जिस तरीके का प्रदर्शन उनके पिछले कुछ समय से रहा है उसको देखकर ऐसा कहा जा सकता था कि चयनकर्ताओं के लिए उन्हें टीम से बाहर करना काफी आसान हो जाएगा।

सूत्र ने आगे कहा कि, ‘अगर श्रेयस अय्यर को चोटिल होने की वजह से आराम दिया गया होता तो बीसीसीआई की मेडिकल रिपोर्ट में इसके बारे में बता दिया गया होता। फिलहाल ऐसी कोई भी रिपोर्ट या अपडेट नहीं आई है और ऐसा कहा जा सकता है कि उन्हें उनके प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए