माइकल वॉन ने किया कबूल एशेज नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत है सबसे बड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल वॉन ने किया कबूल एशेज नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत है सबसे बड़ी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान को एकबार फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है।

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)
Virat Kohli and Babar Azam. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में अक्सर यह बहस देखने को मिलती है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत सबसे बड़ी है, या फि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में खेले जाने वाली द एशेज सीरीज। इसी को लेकर अब इंग्लैंड टीम को अपनी कप्तानी में एशेज जिताने वाले पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत मौजूदा समय में सबसे बड़ी प्रतिद्वंदिता है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई द एशेज 2021-22 में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें सभी मैचों में ऑस्ट्रेलियाी टीम का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी 21 जनवरी को साल 2022 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

जिसमें एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और इस कारण दोनों ही टीमों के बीच में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भिड़ंत देखने को मिलेगी। जहां साल 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों ने अपने अभियान की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ के थी वहीं इस बार भी सुपर-12 में इन दोनों के बीच में ही पहला मुकाबला खेला जाएगा।

भले ही पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी में खेलने वाली पाकिस्तानी टीम ने भारत के खिलाफ एकतरफा 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सभी को हैरानी में डालने का काम किया था। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिलता है।

यह काफी ऐतिहासिक इवेंट साबित होगा

माइकल वॉन जिन्होंने एशेज जैसी ऐतिहासिक सीरीज में कई मैच खेले हैं, उनके अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर दिखने वाली प्रतिद्वंदिता सबसे बड़ी है। जिसमें वॉन के अनुसार भारतीय लिमिटेड ओवर्स टीम के नए कप्तान के सामने काफी अधिक चुनौती होगी जिसमें उन्हें इन सभी चीजों का सामना करना होगा।

वॉन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, मुझे लगता है कि मेरे जैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ियों को एशेज सबसे बड़ी प्रतिद्वंदिता लगती है वर्ल्ड क्रिकेट में। लेकिन ऐसा नहीं है। भारत और पाकिस्तान उसके मुकाबले कहीं अधिक बड़ी प्रतिद्वंदिता है। मैं रोहित शर्मा की कप्तानी देखने के लिए काफी उत्सुक हूं जिसमें शायद पहली बार उनके ऊपर इस तरह का दबाव देखने को मिलने वाला है।

close whatsapp