Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..!
Asia Cup 2023: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, लेकिन प्लेइंग XI देखकर आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा
सभी फैंस को इस मुकाबले का था बेसब्री से है इंतजार।
अद्यतन - सितम्बर 2, 2023 2:44 अपराह्न

क्रिकेट फैंस को 2023 में जिस मुकाबला का इंतजार था वो अब श्रीलंका के पल्लेकेले में शुरू हो चुका है। दरअसल जब से एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हुआ था तब से सभी फैंस सिर्फ एक मैच का इंतजार कर रहे थे और वो है भारत-पाकिस्तान का मैच। इस मैच की बात करें तो इस वक्त भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 238 रनों की जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 5 विकेट से हराकर शानदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं अब सभी फैंस की नजरें इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर हैं।
आपको बता दें कि, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस महामुकाबले के लिए प्लेइंग-11 का कल ही ऐलान कर दिया. दूसरी ओर भारतीय टीम ने टॉस के समय अपने प्लेइंग XI का खुलासा किया। इस महामुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
भारत-पाक मैच के दौरान कैसा रहेगा पल्लेकेले का मौसम?
भारत-पाकिस्तान के एशिया कप में पल्लेकेले में होने वाले मैच से पहले मौसम में सुधार हुआ है। फिल्हाल वहां बारिश नहीं हो रही है, पर ग्राउंड से कवर्स भी हटा दिए गए हैं। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फैंस को पूरे 100 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है।
भारत पाकिस्तान मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
हारिस रऊफ
यह भी पढ़ें: अगर पाकिस्तान ने टॉस जीता तो भारत की हार पक्की
cricket news in hindiTeam IndiaVirat Kohliएशिया कपटीम इंडियाबाबर आज़मभारतभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माविराट कोहली
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो