दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला वनडे: जाने सभी खिलाड़ियों के आंकड़े और रिकॉर्ड के बारे में यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला वनडे: जाने सभी खिलाड़ियों के आंकड़े और रिकॉर्ड के बारे में यहां

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

SA vs IND (Pic Source-Twitter)
SA vs IND (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह मैच Johannesburg के New Wanderers Stadium में खेला जाएगा। तमाम लोग इस वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा चुकी तीन मैच की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। पहला टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि दूसरे को मेजबान ने अपने नाम किया। तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला भारत ने अपने नाम किया।

जहां एक तरफ टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी वहीं वनडे टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। केएल राहुल को टी20 टीम में आराम दिया गया था और अब वो वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल के अलावा और भी कई शानदार खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी हो रही है।

दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो एडन मार्करम टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। डेविड मिलर का रिकॉर्ड भी वनडे में भारत के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 25 पारियों में 26.36 के औसत से 501 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। Nandre Burger, Ottniel Baartman और Mihlali Mpongwana को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच से पहले जाने कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े:

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

अभी तक दोनों टीमों के बीच 91 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज किया जबकि 38 भारत ने अपने नाम किए है। तीन मैच नो रिजल्ट रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में दोनों टीमों ने आपस में 37 मैच के लिए जिसमें भारत ने 10 जीते हैं जबकि 25 हारे है। दो मैच नो रिजल्ट पर समाप्त हुए हैं।

14- श्रेयस अय्यर (486) को 14 रन और चाहिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी प्रारूपों को मिलाकर 500 रन पूरा करने में।

1- एडन मार्करम (49) को वनडे क्रिकेट में 50 छक्के पूरा करने के लिए एक छक्के की ओर जरूरत है।

3- हेनरिक क्लासेन को वनडे क्रिकेट में 150 चौके पूरा करने के लिए तीन चौकों की और जरूरत है।

3- डेविड मिलर (247) को सभी प्रारूपों को मिलाकर 250 छक्के पूरा करने के लिए तीन छक्कों की ओर जरूरत है।

2- अक्षर पटेल (98) को सभी प्रारूपों को मिलाकर 100 चौके पूरा करने के लिए दो चौकों की और जरूरत है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए