दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, तीसरे वनडे का मैच प्रीव्यू - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, तीसरे वनडे का मैच प्रीव्यू

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 21 दिसंबर को बोलैंड पार्क, पार्ल में होगा।

RSA v IND (Photo Source: Twitter)
RSA v IND (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 21 दिसंबर को बोलैंड पार्क, पार्ल में होगा। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जहां पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था वहीं दूसरा वनडे दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया।

पहले वनडे की बात की जाए तो भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट हासिल किया जबकि आवेश खान ने चार विकेट अपने नाम किए। इन दोनों की गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका 116 रन पर ही ऑलआउट हो गई जिसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया।

दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को आसानी से हासिल कर लिया। मेजबान की ओर से Tony de Zorzi ने महत्वपूर्ण शतक जड़ा।

बोलैंड पिच रिपोर्ट:

बोलैंड पार्क में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। नई गेंद से यहां गेंदबाज अपनी छाप छोड़ सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे चलता रहेगा वैसे-वैसे बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी। पहली पारी का औसत स्कोर इस वेन्यू में 250 रन है। अभी तक यहां आठ मैच पहले बल्लेबाजी करते हुई टीम ने जीते हैं जबकि 6 लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने अपने नाम किए है।

दक्षिण अफ्रीका का यहां रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने 9 में से 8 मैच यहां जीते हैं जबकि सिर्फ एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत संभावित प्लेइंग XI:

दक्षिण अफ्रीका

मेजबान की ओर से तेज गेंदबाजों ने दूसरे वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और भारतीय टीम के बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था। उम्मीद लगाई जा सकती है कि तीसरे वनडे में टीम में कोई भी बदलाव ना हो।

टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंदरे बर्गर, लीजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स

भारत

भारतीय टीम की ओर से साई सुदर्शन ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने अभी तक दो वनडे मैच में दो अर्धशतक जड़े हैं। तिलक वर्मा अभी तक इस सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। तीसरे वनडे में उनकी जगह रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है।

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत हेड टू हेड रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों ने आपस में 93 वनडे मैच खेले हैं जिसमें भारत ने 39 में जीत दर्ज की है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 51 मुकाबले जीते है। तीन मैच नो रिजल्ट रहा था। दक्षिण अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 39 में सिर्फ 11 में जीत दर्ज की है जबकि 26 मेजबान ने जीते हैं। दो मुकाबला नो रिजल्ट पर समाप्त हुए हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए