भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला T20I मुकाबला जीता 6 विकेट से, जानिए किस प्रकार रही खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला T20I मुकाबला जीता 6 विकेट से, जानिए किस प्रकार रही खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं

रोहित शर्मा जीत के बाद भी ज्यादा खुश नजर नहीं आए, वहीं किरोन पोलार्ड ने भी बल्लेबाजों पर दिखाई नाराजगी।

Indian cricket team (Image Source: BCCI Twitter)
Indian cricket team (Image Source: BCCI Twitter)

भारत ने तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा कर जारी सीरीज में विजयी आगाज किया हैं। पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनदार जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

संक्षेप में जानिए पहले T20I मुकाबले का हाल

16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ 43 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। पूरन के अलावा काइल मायर्स ने 31 रन और कप्तान किरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली।

वहीं गेंदबाजी की बात करे तो, भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन दिया। रवि बिश्नोई 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि हर्षल पटेल भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को भी 1-1 विकेट की सफलता मिली। रवि बिश्नोई को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया।

रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

जीत के लिए 158 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में 6 विकेट की जीत दर्ज की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली, सूर्यकुमार यादव 18 गेंदों पर 34 रन और वेंकटेश अय्यर 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद साझेदारी भी की। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ रोस्टन चेस ने 2 विकेट झटके, जबकि शेल्डन कॉट्रेल और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिया।

Rohit Sharma and Kieron Pollard (Image Source: BCCI)
Rohit Sharma and Kieron Pollard (Image Source: BCCI)

डालिये एक नजर भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत पर किस तरह रही क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया

भारत की जीत पर कप्तान रोहित शर्मा क्या बोले देखे यहां

रोहित शर्मा जीत के बाद भी ज्यादा खुश नजर नहीं आए क्योंकि उनको लगा यह मुकाबला इतना लम्बा नहीं खिंचा जाना चाहिए था, टीम को थोड़ा क्लीनिकल होना चाहिए था। हालांकि, भारतीय कप्तान जीत से खुश हैं और कहा टीम इंडिया इस खेल से काफी आत्मविश्वास ले सकती हैं। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रयास की सराहना की। लेकिन रोहित शर्मा टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं थे, उन्होंने कहा उनकी टीम बल्ले के साथ क्लीनिकल नहीं थी, जिसमे सुधार की जरुरत हैं।

रवि बिश्नोई के मुरीद हुए रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने रवि बिश्नोई की तारीफ में कहा युवा स्पिनर बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें सीधे टीम में शामिल किया। उन्होंने कहा भारतीय टीम को रवि बिश्नोई से कुछ अलग करने की उम्मीद हैं, क्योंकि उसके पास बहुत सारी विविधताएं और कौशल हैं। वह किसी भी स्तर पर गेंदबाजी कर सकता है, जिससे भारतीय टीम को अन्य गेंदबाजों को रोटेट करने के काफी विकल्प मिलते हैं। रोहित शर्मा ने कहा रवि बिश्नोई का भारत के लिए पहला मैच शानदार रहा, उनका भविष्य उज्जवल है, और अब यह टीम की जिम्मेदारी हैं कि उनका उपयोग कैसे करते हैं।

ईशान किशन पर रोहित शर्मा ने कहा मध्य क्रम में बल्लेबाजी करना उनकी स्वाभाविक स्थिति नहीं थी। वह धीमी पिचों पर आगे नहीं बढ़ पा रहा था। कप्तान ने कहा टीम बस यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि वे ईशान किशन को वह आत्मविश्वास दें, जो उसे करने की जरूरत है, वह वो कर पाए। उन्होंने कहा जब भारत के लिए खेलो तो बहुत दबाव होता हैं, ईशान किशन को अभी कुछ मैच और खेलने की जरुरत हैं और यह सुनिश्चित करना टीम का काम है कि जब भी वह मैदान में कदम रखे वह काफी सहज हो।

बता दें, श्रेयस अय्यर के प्लेइंग इलेवन में जगह न बना पाने पर रोहित शर्मा ने कहा यह मुश्किल फैसला था लेकिन टीम को बीच में गेंदबाजी करने के लिए अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने उसे बाहर रखा। वह टीम में चयन के लिए उपलब्ध प्रतिस्पर्धा से खुश हैं।

वेस्टइंडीज की हार पर किरोन पोलार्ड क्या बोले देखे यहां

किरोन पोलार्ड ने कहा वेस्टइंडीज ने 6-15 ओवरों के बीच 9 ओवरों में केवल 46 रन बनाए और अगर मेहमान टीम उस चरण के दौरान 18-20 रन बनाने में कामयाब होती तो इस मैच में प्रतिस्पर्धा होती। वेस्टइंडीज के कप्तान ने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण की प्रशंसा की। बल्लेबाजी थोड़ी और अच्छी हो सकती थी। उन्होंने कहा उनकी टीम चीजों को ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। कीरोन पोलार्ड ने अंत में कहा कोलकाता में गेंद गीली थी और गेंदबाज हाई फुल टॉस कर रहे थे और वह चाहते थे कि उन्हें निष्पादित करने के लिए उचित हिस्सा मिले। यह बहुत शानदार मैच था।

प्लेयर ऑफ द मैच रवि बिश्नोई ने जाहिर की खुशी

Ravi Bishnoi (Image Source: Twitter)
Ravi Bishnoi (Image Source: Twitter)

रवि बिश्नोई ने कहा वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। भारत के लिए खेलना उनका सपना है और आज अपने सपने की शुरुआत करके उन्हें अच्छा लगा। युवा स्पिनर ने कहा वह शुरू में नर्वस थे, लेकिन वह टीम के लिए योगदान देना चाहते था, क्योंकि वे जानते हैं कि वेस्टइंडीज टी-20 क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। उन्होंने बताया ओस होने पर गेंद को पकड़ना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था उन्हें डेब्यू में प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाएगा, यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।

close whatsapp