WI v IND: पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, 150 रनों का लक्ष्य नहीं कर पाए हासिल
150 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज।
अद्यतन - अगस्त 4, 2023 7:44 पूर्वाह्न

टेस्ट और वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच टी-20 मैचों की शुरुआत गुरुवार (तीन अगस्त) को हुई। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने उसे चार रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने 149 रन बनाए, जवाब में पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंडिया 145 रन ही बना सकी।
पूरन और पॉवेल ने की विंडीज के लिए शानदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने सधी हुई शुरुआत की। युजवेंद्र चहल ने सबसे पहले ओवर में काइल मेयर्स (1 रन) और फिर ब्रेंडन किंग (28 रन) को आउट किया। उसके बाद जॉनसन चार्ल्स भी केवल 3 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरन ने मध्यक्रम में आकर 34 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
उसके बाद कप्तान रोवमन पॉवेल ने भी अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पॉवेल ने 32 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज टीम अंत में भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही।
तिलक वर्मा को छोड़ सभी भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में 5 रनों पर लगा। गिल 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं इशान किशन भी केवल 6 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 21 रनों की अहम पारी खेली। अपना डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की ताबड़तोड़ शुरुआत की। उन्होंने 22 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के जड़े।
तिलक वर्मा का विकेट गिरने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। हार्दिक पांड्या 19 रन, संजू सैमसन 12 रन और अक्षर पटेल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और अंत में टीम टीम इंडिया 4 रनों से लक्ष्य से पीछे रह गई। 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
मैच को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Solid performance by @windiescricket! That over by @Jaseholder98 took it away from #TeamIndia! The men in blue will come back stronger in the next one 💪🏾💪🏾
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) August 3, 2023
https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1687165653713883136?s=20
https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1687167218835152896?s=20
India lost to WI who couldn't even qualify for WC 👏 #WIvsIND
— New Soul (@Gen_Movie_buff) August 3, 2023
They are not answerable to anyone, we are the fools to watch them #WIvsIND
— Vikas Gupta (@mailvikasg27) August 3, 2023
This is why you need Virat at 3 in the next T20 world cup.. There should be someone who can hold one end with stability… and there would be no problem with the SRs too on the slow pitches . #WIvsInd
— Dracula (@exhumane) August 3, 2023
West Indies hold their nerve and go 1-0 up in the five-match T20I series 👏#WIvIND | 📝: https://t.co/NfcMJQlC3w pic.twitter.com/sMBCfpSh8W
— ICC (@ICC) August 3, 2023
Without this both legends indian team jeetna bi mushkil hai and match dekhna bi bore lagra hai without this two kings @BCCI @ImRo45 @imVkohli #wivsind #INDvWI #wivind #RohitSharma #ViratKohli𓃵
— Jyotibikash pandab (@Jyotibikashpan3) August 4, 2023
Finally, Wi Managed To Defeat Ind,WI was playing with their B team. They Recently Lost to Zimbabwe and Netherlands and Also failed to Qualify for #CWC2023 but Guess What still they managed to defeat team India.#WIvIND #INDvWI #T20 #HardikPandya #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵
— Siddhanth Pilania (@sidhanthpilania) August 4, 2023
Not surprising to me India lost to WI. Their best format is T20 by miles and we are in transition. The manner of the defeat though is a surprise. #WIvInd
— Rahul Puri (@rahulpuri) August 4, 2023