IND-W vs ENG-W

IND-W vs ENG-W: पहला T20I: संभावित प्लेइंग XI से लेकर ब्रॉडकास्ट डिटेल्स तक सभी जानकारी लीजिये यहां

भारत और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच पहला टी-20 मैच बुधवार, 6 दिसंबर को होगा।

India Women's Cricket team. (Photo Source: Twitter)
India Women’s Cricket team. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड महिला टीम के भारत दौरे का पहला टी-20 मैच बुधवार, 6 दिसंबर को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने सबसे हालिया मुकाबले में, भारत और इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप चरण के दौरान आमने-सामने थे, जहां भारतीय महिला टीम 11 रनों से हार गई।

उनके T20I रिकॉर्ड को देखें तो, दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें भारत की महिलाओं ने सात मैचों में जीत हासिल की है और इंग्लैंड की महिलाओं ने 20 मुकाबले अपने नाम किए। भारत की आखिरी T20I सीरीज जुलाई 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ थी जिसे हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को 2-1 से जीत मिली।

इस बीच, इंग्लैंड की आखिरी टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ थी, जहां इंग्लिश टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जैसे ही वे एक बार फिर एक-दूसरे का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं, दोनों टीमें वानखेड़े में आगामी प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगी।

IND-W vs ENG-W वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर सपाट होती है और आम तौर पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को यहां आसानी से जीत मिलती है। जब बात आती है टी-20 मैच की तो यहां अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले गए हैं। वानखेड़े की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 है।

IND-W vs ENG-W संभावित प्लेइंग XI

IND-W: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम हाल के दिनों में निडर क्रिकेट खेल रही हैं। चूंकि वानखेड़े की पिच को ज्यादातर बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, इसलिए शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष इस मैच में एक बड़ी पारी खेलने को देखेंगे।

संभावित प्लेइंग XI: जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)

ENG-W: जब इंग्लैंड का भारतीय टीम से मुकाबला होगा तो वह भी एक मजबूत लाइनअप के साथ मैच में उतरेगी। हीथर नाइट, नैटली सीवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी और सोफिया डंकली घरेलू टीम पर मजबूत आक्रमण कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI: डैनी व्याट, हीथर नाइट (कप्तान), मैया बाउचियर, सोफिया डंकली, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, डेनिएल गिब्सन, नैटली सीवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), बेस हीथ (विकेटकीपर)

IND-W vs ENG-W T20Is: हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच 27
भारत जीता 7
इंग्लैंड जीता 20
पहला मुकाबला 05 अगस्त, 2006
आखिरी मुकाबला 18 फरवरी, 2023

IND-W vs ENG-W पहला T20I ब्रॉडकास्ट डिटेल्स

तारीख बुधवार, दिसंबर 06
समय 07:00 PM (IST)
लाइव स्ट्रीम Jio Cinema, FanCode
लाइव ब्रॉडकास्ट Sports18 Network

close whatsapp