भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टर्निंग विकेट तैयार करेगा, क्योंकि उसे WTC के फाइनल में पहुंचना है- राशिद लतीफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज
अद्यतन - फरवरी 4, 2023 3:43 अपराह्न

बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। दूसरी तरफ इस सीरीज के शुरू होने से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है। लतीफ को लगता है कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टर्निंग विकेट का इस्तेमाल करेगा, जहां टीम इंडिया के स्पिनर ज्यादा से ज्यादा विकेट निकाल सकें।
साथ ही अपनी बात को मजबूती देने के लिए लतीफ ने कहा है कि इस सीरीज के दौरान भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पहुंचने की उम्मीद दांव पर लगी है, इस कारण भी हमें इस सीरीज के दौरान टर्निंग ट्रैक देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि WTC पाॅइंट टेबल में इस समय टीम इंडिया दूसरे पायदान पर हैं लेकिन अगर उसे फाइनल में पहुंचना है तो उस हर हाल में इस सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी।
राशिद लतीफ का बड़ा बयान
बता दें कि Caught Behind यूट्यूब चैनल पर राशिद लतीफ ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। लतीफ ने कहा, मुझे लगता है कि भारत टर्निंग विकेट तैयार करेगा क्योंकि उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचना है। कड़ी प्रतिस्पर्धा है, लेकिन मुझे लगता है कि भारत सीरीज में हावी रहेगा।
लतीफ ने आगे कहा, भारतीय टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है। रोहित शर्मा ने टाॅप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा मैच नहीं खेलें है पर शुभमन गिल फाॅर्म में हैं और विराट कोहली भी हैं। भारतीय टीम अच्छी लग रही है।
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी फुल शेड्यूल:
दूसरी तरफ आपको बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी नागुपर, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट मैट 1 से 5 मार्च धर्मशाला और चौथा व आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च अहमदाबाद में खेला जाएगा।