महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023: पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह
भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की।
अद्यतन - Jan 27, 2023 5:10 pm

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023: अंडर 19 भारतीय महिला टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले सेमिफाइनल में न्यूजीलैंड वुमेंस को 8 विकेट से हराकर अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है।
बता दें कि मैच में पहले टीम इंडिया ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 107 रनों पर न्यूजीलैंड को रोक दिया और उसके बाद बेहतरीन बल्लेबाजी कर मात्र 14.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहले सेमिफाइनल का हाल
बता दें कि मैच में भारत ने शेफाली वर्मा के नेतृत्व में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 107 रन ही बना पाई।
भारत की तरफ से गेंदबाजी में प्रशवी चोपड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुे 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट निकाले तो दूसरी तरफ तितास सधू, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद न्यूजीलैंड से मिले 108 रनों के मामूली टारगेट को टीम इंडिया ने 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान शेफाली के 10 रन के स्कोर पर जल्दी आउट होने के बाद स्वेता सहरावत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला कर। इसके अलावा सौम्या तिवारी ने 22 रनों का योगदान दिया।
इस वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया की जर्नी
बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले ग्रुप डी में कमाल का प्रदर्शन किया और सभी लीग मैच में जीत हासिल की। सबसे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की, उसके बाद यूएई को 122 और स्काॅटलैंड को 83 रनों से हराया।
तो वहीं टीम इंडिया का सामना 29 जनवरी को होने वाले फाइनल मैच में सेमिफाइनल दो की विजेता टीम से सेनवस पार्क में होगा। बता दें कि दूसरा सेमिफाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
#TeamIndia march into the Finals of the #U19T20WorldCup.
They become the first team to reach the finals of the inaugural #U19T20WorldCup 💪💥👏
Way to go #WomenInBlue! pic.twitter.com/4H0ZUpghkA
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 27, 2023
— Prashant Raj 🇮🇳 (@mrprashantraj4) January 27, 2023
Congratulations big sister and little sister Today whole India is feeling proud of you because of you.🫡🙏🇮🇳👑
— #Govin'''d"'† (@Govind08558357) January 27, 2023
Well done team India. Congrats!!! #cricket #FINALS #WORLDCUP #INDIA
— Chris (@chris_a18) January 27, 2023
INDIA ARE THROUGH TO THE FINAL OF THE INAUGURAL UNDER-19 WOMEN'S WORLD CUP
"Chak de, India!" plays at the ground in Potchefstroom, South Africa, a country where an Indian women's team played a cricket World Cup final for the first time, back in 2005.
📷Fancode | #U19T20WC pic.twitter.com/K9rZVKJ57l
— Annesha Ghosh (@ghosh_annesha) January 27, 2023
INDIA ARE THROUGH TO THE INAUGURAL ICC UNDER-19 WOMEN’S T20WC FINAAAAALLL!!!! 💙🔥 pic.twitter.com/EruI6jGYAj
— Ritwika Dhar (@RituD307) January 27, 2023
https://twitter.com/perfetoblues/status/1618927606858133506?s=20&t=njI-RBnhKuayNSLBSVAxAw
Welll played team. Bring the cup home ❤
— Bleed Blue (@CricCrazyVeena) January 27, 2023
All the best team india for final match….
— கொங்கு நாட்டான் (@Gnanase39013458) January 27, 2023
— SHREYA.♥️ (@Here4VK18) January 27, 2023