वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जश्न में डूबी भारतीय महिला टीम, खिलाड़ियों ने ‘काला चश्मा’ गाने पर किया डांस
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया।
अद्यतन - जनवरी 30, 2023 10:39 पूर्वाह्न

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को पहला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा। टीम ने पोटचेफस्ट्रूम में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दुनिया के कोने-कोने से महिला टीम को बधाई मिल रही है। सचिन तेंदुलकर से लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह तक, सभी ने हमारी महिला टीम की इस नई उपलब्धि की सराहना की।
इस बीच खिताबी जीत के बाद भारत की महिला अंडर -19 टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि, वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। उस वीडियो में सभी खिलाड़ी बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ के इस पॉपुलर सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं।
यहां देखिए महिला टीम का वो वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंडर 19 महिला टीम की सभी खिलाड़ी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘काला चश्मा’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। आईसीसी ने खुद उनका वो वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और फैंस को भी उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
फाइनल में भी टीम इंडिया को मिली एकतरफा जीत
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर भारत ने फाइनल में बोलिंग का फैसला किया। हर मैच की तरह इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में महज 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
वहीं जब टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने 14 ओवर में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए सौम्या तिवारी और जी तृषा ने 24-24 रन की पारी खेली दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।