'भारत ने 2011 वर्ल्ड कप सुरेश रैना और युवराज सिंह की वजह से जीता'- संजय मांजरेकर का एक और विवादित बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारत ने 2011 वर्ल्ड कप सुरेश रैना और युवराज सिंह की वजह से जीता’- संजय मांजरेकर का एक और विवादित बयान

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)
Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)

आयरलैंड दौरे से पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर थी। वहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी-20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज के दौरान फैंस की निगाहें हार्दिक पांड्या पर थी, लेकिन वहां वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वनडे सीरीज में उनके बल्ले से मात्र एक अर्धशतक निकला, वहीं T20I में उन्होंने चार पारियों में 77 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो, हार्दिक वनडे सीरीज में केवल एक विकेट ले पाए, जबकि T20I में उन्होंने चार विकेट लिए।

इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हार्दिक की खराब गेंदबाजी फॉर्म को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्हें लगता है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।

हार्दिक पांड्या की फॉर्म को लेकर चिंतित हैं संजय मांजरेकर

इसके साथ ही मांजरेकर ने यह भी कहा कि युवराज सिंह और सुरेश रैना के ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत ही ‘मेन इन ब्लू’ ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था। उनका मनाना है कि अगर भारत आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपना सूखा खत्म करना चाहता है तो हार्दिक को भी इसी तरह की भूमिका निभानी होगी।

स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज़ के एक एपिसोड में मांजरेकर ने कहा कि, हार्दिक पांड्या का फॉर्म चिंता का विषय है, खासकर उनकी गेंदबाजी। उनको वर्ल्ड कप में बहुत अधिक शारीरिक मेहनत करनी होगी क्योंकि वो आपको सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में चाहिए, इसलिए हर मैच में उन्हें 6-7 ओवर डालने होंगे।

जब भारत ने 2011 में विश्व कप जीता, तो वहां यह सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे प्लेयर्स का रोल काफी अहम था। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ थोड़ी गेंदबाजी भी की, इसलिए हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी बहुत महत्वपूर्ण है।”

हार्दिक पांड्या को एशिया कप में करना होगा अच्छा प्रदर्शन

एशिया कप 2023 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भी सभी की नजरें हार्दिक पांड्या पर होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और नवोदित नेपाल के साथ रखा गया है। अगर हार्दिक छह टीमों के टूर्नामेंट के दौरान अपना फॉर्म वापस हासिल कर लेते हैं, तो वर्ल्ड कप से पहले यह भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।

close whatsapp