आईपीएल में मिली मोटी रकम लेकिन पैसा नही रखता इस खिलाड़ी के लिए अहमियत - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में मिली मोटी रकम लेकिन पैसा नही रखता इस खिलाड़ी के लिए अहमियत

Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat. (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

दो वर्ष के प्रतिबंध के बाद आईपीएल के इस सीजन में भाग ले रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कई शानदार खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे गेंदबाज जयदेव उनादकट जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 11.5 करोड़ रुपये चुकाकर नीलामी में खरीदी है इसके साथ ही जयदेव 2018 आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गए.

पिछले वर्ष आईपीएल में जयदेव का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था जयदेव पिछले सीजन में पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट लिए थे जिसका इकॉनमी रेट बेस्ट रहा था यही कारण रहा कि कई दिग्गज खिलाड़ियों की भीड़ में इस गेंदबाज पर इतनी मोती रकम लगाई गई.

जयदेव उनादकट ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के धरती से शुरुआत की थी जहां वह कुछ कर नही पाए थे जयदेव ने इस मैच में 26 ओवर की गेंदवाजी की पर कोई विकेट नही निकाल पाए जहां जयदेव ने बताया कि उस मैच में मैं सचिन सहवाग द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे महान क्रिकेटरों के साथ खेला और मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है उसके बाद का समय है कि मैं आज अच्छी गेंदवाजी कर रहा हूँ और में इसे जारी रखना चाहता हूं इसमे मुझे कोई बदलाव नही करना है.

बताते चले कि जयदेव को कुछ वर्ष पूर्व ही उनके पीठ में चोट लग गई थी जिस कारण उह काफी समय तक क्रिकेट नही खेल पाए थे वहीं जयदेव बताते है कि पीठ का चोट काफी कठिन दौर था इसके कारण जीवन मे काफी तनाव हो गया था और ठीक होने के बाद पुनः मैदान पर बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू किया जिसमे मैने गेंदवाजी में कुछ हल्की बदलाव किया और इससे मुझे काफी मदद मिला और आज मैं अच्छी गेंदवाजी कर पा रहा हूँ.

जयदेव उनादकट से आईपीएल में मिली मोटी रकम के बारे में पूछने पर की आप इस पैसे से क्या करेंगे तो उन्होंने बताया कि ‘यह अच्छी बात है कि आईपीएल में मुझे यह रकम मिली है लेकिन यह मेरे दिमाग में लास्ट है मैं सिर्फ अपने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ.

हाल ही में भारत दौरे पर आए मेहमान टीम श्रीलंका के साथ हुए मैच में जयदेव को मौका मिला जिसमे इन्हों के खासा अच्छा प्रदर्शन किया जिसके लिए जयदेव श्रीलंका सीरीज में मैंन ऑफ द टूर्नामेंट भी हुए इस सीरीज में प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे खयाल से मैने अच्छा प्रदर्सन किया और मैं ऐसे ही भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्सन करते रहना चाहता हूँ.

close whatsapp