वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट जगत में पसरा मातम, पूर्व दिग्गज स्पिनर Bishan Singh Bedi का हुआ निधन  - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट जगत में पसरा मातम, पूर्व दिग्गज स्पिनर Bishan Singh Bedi का हुआ निधन 

77 साल के थे बिशन सिंह बेदी

Bishan Singh Bedi
Bishan Singh Bedi. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का 77 साल की उम्र में एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। गौरतलब है कि बेदी एक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की 22 मैचों में कप्तानी भी की थी। बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1966 से लेकर 1979 तक एक्टिव रहे थे।

तो वहीं बेदी को भारतीय क्रिकेट में स्पिनर गेंदबाजी का एक अहम आधार माना जाता है। साथ ही स्पिन के आर्किटेक्ट्स में बेदी के अलावा उस समय एरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन भारतीय टीम के लिए बेहतरीन काम करते थे। साथ ही बेदी ने वर्ल्ड कप 1975 में भारत को पहले वनडे मैच में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 120 रनों से जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

साथ ही बता दें कि वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेला करते थे। तो वहीं 1979 में अपने रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कई टीमों की कोचिंग की और नए क्रिकेटरों को तैयार करने में अहम योगदान निभाया, जिसमें मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक का नाम प्रमुख है। तो वहीं बेदी 1990 में टीम इंडिया के मैनेजर भी थे, जब टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। इसके अलावा वह बीसीसीआई के सेलेक्टर भी रह चुके थे।

Bishan Singh Bedi का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

तो वहीं आपको बिशन सिंह बेदी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो करीब 14 साल के क्रिकेट करियर में वह भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेलने में कामयाब रहे थे, जिसमें उन्होंने 266 टेस्ट और 7 वनडे विकेट अपने नाम किए थे। 30 अगस्त, 1979 को बेदी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स से जुड़े Shane Bond, लसिथ मलिंगा को किया रिप्लेस 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए