Rahul Dravid

‘इसे कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित करने की जरूरत नहीं’, भारतीय क्रिकेट को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया सामने

हमें क्रिकेट को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित करने की जरूरत नहीं है, इसे समतावादी बनाने की जरूरत है- राहुल द्रविड़

Rahul Dravid (Image Credit- Twitter X)
Rahul Dravid (Image Credit- Twitter X)

राहुल द्रविड़ के कोचिंग में भारतीय टीम ने जून में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उनका कार्यकाल समाप्त हुआ और अब वह आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे। इस बीच उन्होंने भारतीय क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट काफी पावरफुल है।

आपको बता दें कि भारत में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की कमी नहीं है और ऐसा इसलिए क्योंकि ऑल ओवर इंडिया में क्रिकेट खेला जा रहा है और वहां से कई ऐसे युवा खिलाड़ी सामने आए हैं, जिन्होंने आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंटों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके बाद इनमें से कुछ ने अंतरराष्ट्रीय पर अपना नाम बनाया है।

पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में जो बदलाव आया है, इसके पीछे इन युवा और खिलाड़ियों का हाथ है।

भारतीय क्रिकेट बेहद मजबूत और पावरफुल है- राहुल द्रविड़

ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से द्रविड़ ने कहा, अगर आप आज भारतीय क्रिकेट को देखें, तो भारतीय क्रिकेट बेहद मजबूत है, यह बेहद पावरफुल है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि प्रतिभाएं हर जगह से आती हैं, पूरे देश से। यहां तक ​​कि अगर छोटी जगहों पर भी प्रतिभाशाली लड़के थे, तो उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए बड़े शहरों में आना पड़ता था, लेकिन आज मुझे लगता है कि आप भारतीय क्रिकेट में देखते हैं कि लड़के हर जगह से आ रहे हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, आप बस रणजी ट्रॉफी के स्तर को देखिए। पुराने दिनों में जब आप हैदराबाद या तमिलनाडु के अलावा दक्षिण क्षेत्र में खेलते थे, तो मुझे लगता है कि यह कहना उचित होगा कि कई अन्य टीमें इसे हल्के में नहीं ले सकती, लेकिन निश्चित रूप से आप इसे थोड़ा और हल्के में ले सकते हैं।

द्रविड़ ने कहा कि, हमें क्लबों को मजबूत बनाने की जरूरत है। हमें क्रिकेट को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित करने की जरूरत नहीं है। हमें क्रिकेट को समतावादी बनाने की जरूरत है, हमें इसकी हर जगह होने की जरूरत है। आपके पास प्रतिभा या सुविधाएं केवल एक या दो जगह केंद्रित नहीं हो सकतीं। प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने के लिए, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि युवा प्लेयर्स को हर हिस्से में अच्छे बुनियादी ढांचे तक पहुंच मिल रही है।

close whatsapp