सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा करते हुए थक नहीं रहे हैं कपिल देव
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टी-20 प्रारूप में भारत की ओर से 35 मैच खेले हैं और उसमें 37.86 के औसत और 176.37 के स्ट्राइक रेट से 1060 रन बनाए हैं।
अद्यतन - अक्टूबर 25, 2022 6:02 अपराह्न

भारतीय टीम के आक्रमक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की पूर्व कप्तान कपिल देव ने जमकर प्रशंसा की है। पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की ओर से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उनके टीम में आने से भारत के बल्लेबाजी क्रम को काफी मजबूती मिली है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी साधारण प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से वो इस कप को अपने नाम नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत लग रही है और इस बार के वर्ल्ड कप को वो अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
टी-20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक इस प्रारूप में भारत की ओर से 35 मैच खेले हैं और उसमें 37.86 के औसत और 176.37 के स्ट्राइक रेट से 1060 रन बनाए हैं। बता दें, यादव इस समय ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है। इस रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं।
सूर्यकुमार यादव के बिना भारतीय टीम को सोचा भी नहीं जा सकता: कपिल देव
सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कपिल देव ने कहा कि, ‘ किसी ने नहीं सोचा था कि भविष्य में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इस मुकाम को हासिल किया है और अब पूरी दुनिया उनके बारे में बात कर रही है।
अब उनके बिना भारतीय टीम के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। टीम में पहले से ही केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल है और अब सूर्यकुमार यादव के आने से टीम को और मजबूती मिली है। उम्मीद करता हूं कि वो आगे भी ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहें।’
भले ही सूर्यकुमार यादव ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर ना बना पाए हो लेकिन आने वाले मुकाबलों में उनसे मैच जिताऊ पारी की उम्मीदें की जा सकती हैं। टीम को अब नीदरलैंड के खिलाफ 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में मैच खेलना है और इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी खेलने को देखेंगे।