दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए और मुसीबतें खड़ी होने वाली है - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए और मुसीबतें खड़ी होने वाली है

Wanderers pitch
Wanderers pitch. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गवाने के बाद भारतीय टीम अब तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर अपने सम्मान को जरुर बचाना चाहेगी लेकिन तीसरे टेस्ट मैच की पिच जिसकी तस्वीर सामने आयीं है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम के लिए मुसीबतें और अधिक बढ़ने वाली है.

ऐसा लगता है कि न्यूज़ीलैंड में आ गयें

जिस समय दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में बने मैदान वांडरर्स में जाते है, तो ऐसा लगता है कि आप न्यूज़ीलैंड के किसी मैदान में जा रहे हो क्योंकी इस मैदान में पिच और बाकी जगह में कोई फर्क देखने को नहीं मिल रहा है और आप यहाँ पर कही पर भी खेल सकते है.अभी तीसरे टेस्ट मैच को शुरू होने में थोडा समय बाकी है लेकिन जिस तरह की पिच की फोटो सामने आ रही है उससे ये साफ़ कहा जा सकता है कि ये टेस्ट मैच 3 दिन से अधिक नहीं चलने वाला है.

दूसरे टेस्ट के बाद हुयीं थी आलोचना

भारतीय टीम के साथ दूसरे टेस्ट मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस ने सेंचुरियन की पिच को लेकर सवाल खड़े किये थे जिसके बाद जोहान्सबर्ग में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ऐसा कोई भी विवाद नहीं चाहती थी और इसी कारण भारतीय टीम का यहाँ पर स्वागत एक ग्रीन टॉप विकेट से होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम को ये एक अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा.

24 जनवरी से आखिरी टेस्ट मैच

इस तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम में एक बार फिर से इस बात को परेशानी बनी हुयीं है कि ओपनिंग की जिम्मेदारी किसे दी जाएँ क्योंकी पहले दो दोनों ही टेस्ट मैच में शिखर धवन और लोकेश राहुल ने निराश किया है इसके अलावा इस टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को मिलना तय है.

close whatsapp