टीम इंडिया महाकाल

VIDEO: AFG को हराने के बाद बिश्नोई, तिलक, जितेश समेत कई टीम इंडिया के प्लेयर्स पहुंचे महाकाल के दरबार

इंदौर में खेले गए T20I मैच में भारत ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया।

Indian Cricketers. (Photo Source: X(Twitter)
Indian Cricketers. (Photo Source: X(Twitter)

भारत और अफगानिस्तान के बीच कल टी-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और रवि विश्नोई ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए।

वे 15 जनवरी को तड़के बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और पूजन-अर्चन किया। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा का ध्यान भी लगाया। पूजा अर्चना के लिए वे नंदी हॉल में सबसे आगे बैठे थे। नंदी हॉल के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा की। तीनों क्रिकेटर बड़ी देर तक परिसर में रहे। इस मौके पर पुजारियों ने उन्हें बाबा महाकाल का महत्व भी बताया।

यहां देखिए टीम इंडिया के प्लेयर्स का वो वीडियो

महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं और समय मिलते ही बाबा के दर्शन करने आ जाता हूं, मुझे यहां आकर अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है।

जबकि बाबा महाकाल के पहली बार दर्शन करने आए खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर और यहां होने वाली भस्म आरती के बारे में सुना तो था, लेकिन आज पहली बार इस आरती में शामिल होने और इसके दिव्य दर्शन करने का मौका मिला। अन्य खिलाड़ी भी बाबा महाकाल के इन दर्शनों का लाभ लेकर प्रसन्न नजर आए।

मैच की बात करें तो भारत ने दूसरे टी-20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत ने 173 रन का लक्ष्य 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश हैं यशस्वी जायसवाल

close whatsapp