IND vs ENG: भारतीय दर्शकों ने अपनी ही टीम से की गद्दारी, Barmy Army के साथ मिलकर ओली पोप को किया चीयर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: भारतीय दर्शकों ने अपनी ही टीम से की गद्दारी, Barmy Army के साथ मिलकर ओली पोप को किया चीयर

इंग्लैंड की ओर से युवा बल्लेबाज ओली पोप ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 208 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 148* रन बना लिए हैं।

Ollie Pope (Pic Source-Twitter)
Ollie Pope (Pic Source-Twitter)

इस समय हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने भारतीय टीम के खिलाफ महत्वपूर्ण शतक जड़ा।

जैसे ही ओली पोप ने शतक जड़ा Barmy Army इंग्लिश बल्लेबाज के लिए चीयर करने लगे। Barmy Army ने इंग्लिश बल्लेबाज को चीयर करने के लिए गाना गया जिसको लुफ्त कुछ भारतीय दर्शकों ने भी उठाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ भारतीय दर्शक भी Barmy Army के साथ ओली पोप के लिए गाना गा रहे है।

TNT Sports ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें कुछ इंग्लिश फैंस Trumpet बज रहे हैं और उनके साथ कुछ भारतीय दर्शन ‘ओली पोप, पोप, पोप’ गाना गा रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

यह रही वीडियो:

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से युवा बल्लेबाज ओली पोप ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 208 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 148* रन बना लिए हैं। बता दें, तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारतीय टीम की बल्लेबाजी से हुई थी। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए।

भारत ने इस मैच की अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 436 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की और पहला सेशन खत्म होने तक 15 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बनाए। इसके बाद ड्रिंक तक इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट 131 रन पर खो दिए थे। तीसरे दिन के खेल के टी तक इंग्लैंड की आधी टीम 172 रन पर पेवेलियन लौट गई थी। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण नाबाद शतक जड़ा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोप के साथ रेहान अहमद 31 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए