वेस्टइंडीज को हरा आउट ऑफ कंट्रोल हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी!
शिखर धवन ने जीत के बाद पोस्ट किया एक मजेदार वीडियो।
अद्यतन - जुलाई 25, 2022 11:16 पूर्वाह्न

टीम इंडिया इस समय शानदार लय में नजर आ रही है, जहां इस लय को कायम रखते हुए धवन की कप्तानी वाली टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में हरा दिया। दूसरी ओर इस जीत के बाद टीम इंडिया का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वेस्टइंडीज के हाथ से सीरीज ले गई टीम इंडिया
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था, तो दूसरे वनडे में भी भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज को हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त अपने नाम कर ली।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जमकर चिढ़ाया!
*शिखर धवन ने जीत के बाद पोस्ट किया एक मजेदार वीडियो।
*इस वीडियो में नजर आ रहे हैं टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी।
*सभी खिलाड़ी मिलकर मना रहे हैं सीरीज जीतने का जश्न।
*खुशी जाहिर करते हुए जोर-जोर से शोर मचा रहे हैं खिलाड़ी।
वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय टीम की खुशी
पूरे मैच में बने जमकर रन
दूसरे वनडे में भी वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी, साथ ही ये मैच भी काफी रोमांचक रहा। मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 311 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में इस मैच को अपने नाम कर लिया।
कौन रहा भारत के लिए जीत का हीरो?
312 रन करना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं था, साथ ही टीम इंडिया की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन पहले टीम की तरफ से अय्यर और संजू ने अर्धशतक जमाया, फिर टीम इंडिया को जीत तक लेकर गए स्पिनर अक्षर पटेल और इस दौरान पटेल ने भी अर्धशतक जमाया।