मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी बार किया तिरंगे का अपमान
अद्यतन - फरवरी 7, 2018 6:35 अपराह्न
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है और ये मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम है. क्योंकि भारत ने पहले ही वनडे सीरीज को 2-0 से अपनी बढ़त बना ली है. लेकिन एक बार फिर मैच शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय तिरंगे का अपमान किया है. दक्षिण अफ्रीका मैं मैच से पहले स्टेडियम में प्रबंधन के द्वारा भारतीय ध्वज उल्टा फहराया गया.
दरअसल मैच शुरू होने से पहले मेजबान टीम और भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान में लाइन से खड़े हो जाते हैं. और अपने अपने देश के राष्ट्रीय गान का सम्मान करते हैं. और इसी दौरान मैदान में दोनों देशों का राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाता है. लेकिन मैदान में भारतीय तिरंगे को पोल पर उल्टा फहराया गया. और इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पत्रकार ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर ट्विटर पर शेयर किया.
It happened on the eve of the first test match at Newlands. And now yet again it happened on the eve of the third ODI between #INDvSA at the same venue. Hope the tricolour is hoisted correctly before the match gets underway. @BCCI @OfficialCSA#rt if you love the tricolour pic.twitter.com/HN2x45sqJX
— XtraTime (@xtratimeindia) February 7, 2018
एक्स्ट्रा टाइम के पत्रकार ने जब दक्षिण अफ्रीका के मैदान में भारतीय तिरंगे को उल्टा देखा तब उन्होंने उस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला. जिसके बाद लोगों को इस घटना की जानकारी हुई. उन्होंने लिखा कि ‘टेस्ट सीरीज के दौरान भी दक्षिण अफ्रीका ने उल्टा तिरंगा फहराया था और वनडे के दौरान भी यही हुआ, लेकिन प्रबंधकों को इसका ध्यान रखना होगा ताकि आगे इस तरह की गलती बार-बार ना हो.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है की टेस्ट की गलतियों को सुधारने के बजाय बार-बार इस तरह की गलती कर दक्षिण अफ्रीका कहीं भारत से हार का बदला तो नहीं ले रहा है. और बड़ा सवाल उन भारतीय खिलाड़ियों से भी है जो मैदान में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा देखकर प्रबंधक से शिकायत नहीं करते.