लीजेंड्स लीग क्रिकेट: ईडन गार्डन्स में होने वाले स्पेशल मैच में सहवाग और कैलिस करेंगे इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट: ईडन गार्डन्स में होने वाले स्पेशल मैच में सहवाग और कैलिस करेंगे इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी

यह टूर्नामेंट पहली बार भारत में खेला जा रहा है और इसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा।

virender sehwag and jacques kallis (pic source-twitter)
virender sehwag and jacques kallis (pic source-twitter)

16 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) की शुरुआत होने वाली है। कुल 4 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच यह जबरदस्त टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पहली बार भारत में खेला जा रहा है और इसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा।

16 सितंबर को एक सपेशल मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच में खेला जाना है जिसकी कप्तानी भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जैक कैलिस करेंगे। तमाम लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी मुकाबलों के टिकट बुक माई शो पर उपलब्ध है।

सभी लोगों के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, ‘प्रशंसकों के बीच में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है और हम लोग भी इसको देखकर काफी खुश हैं। बुक माई शो (Book My Show) में कई लोगों ने इस मैच के लिए टिकट खरीद लिए हैं। हम बस यह चाहते हैं कि किसी भी दर्शक को कोई परेशानी ना हो और वो आराम से मुकाबलों का आनंद लें। हमें काफी खुशी है कि लोग हमें इतना प्यार दे रहे हैं और हम भी यह चाहते हैं कि लोग यहां आकर इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठाए।’

दिल्ली में तीन लीग मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 22 सितंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच में खेला जाएगा। इसके बाद गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच में मुकाबला होगा, आखिर में एक मार्की मैच जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच में होगा।

ये रही टीमें:

गुजरात जायंट्स

मालिक: अडाणी स्पोर्टस्लाइन

वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, ग्रीम स्वान, जोगिंदर शर्मा, अशोक डिंडा, डैनियल विटोरी, केविन ओ’ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिचेल मैक्लेनाघन, लेंडल सिमंस, मनविंदर बिस्ला, अजंता मेंडिस

इंडिया कैपिटल्स

मालिक: जीएमआर स्पोर्ट्स

गौतम गंभीर (कप्तान), रवि बोपारा, फरवेज महरूफ, मिचेल जॉनसन, जैक कैलिस, पंकज सिंह, रॉस टेलर, प्रॉस्पर उत्सेया, जॉन मूनी, मशरफे मुर्तजा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रजत भाटिया, लियम प्लंकेट, असगर अफगान, दिनेश रामदीन और प्रवीण तांबे।

मणिपाल टाइगर्स

मालिक: मणिपाल एजुकेशन और मेडिकल ग्रुप

हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालूवितराना, दिमित्री मास्करेनहास, लांस क्लूजनर, रेयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डेरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन।

भीलवाड़ा किंग्स

मालिक: भीलवाड़ा ग्रुप

इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टिनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, विलियम पोर्टरफील्ड, नमन ओझा और मोंटी पनेसर।

close whatsapp