'भारतीय मैनेजमेंट ही सूर्या के गोल्डन डक के जिम्मेदार है..'- दानिश कनेरिया ने कह दी चुभने वाली बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारतीय मैनेजमेंट ही सूर्या के गोल्डन डक के जिम्मेदार है..’- दानिश कनेरिया ने कह दी चुभने वाली बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलो में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

Suryakumar Yadav Danish Kaneria (Photo Source: Twitter)
Suryakumar Yadav Danish Kaneria (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। सूर्यकुमार सीरीज के तीनो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए। पहले दो मैचों में सूर्या को नंबर-4 की पोजिशिन पर भेजा गया था।

लेकिन तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने सूर्या को सात नंबर पर भेजा, जिसके बावजूद भी सूर्यकुमार यादव शून्य पर पवेलियन लौट गए। सूर्या के ऐसे प्रदर्शन ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत की चिंता बढ़ाने का काम किया है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप प्रदर्शन का जिम्मेदार भारतीय मैनेजमेंट को ठहराया है।

टीम ने सूर्या को डिमोटिवेट किया- दानिश कनेरिया

सूर्यकुमार यादव का वनडे सीरीज में गोल्डन डक पर आउट होना इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सूर्या के प्रदर्शन पर अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव को नंबर-7 पर भेजने के रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के फैसले पर जमकर भड़कते हुए नजर आए हैं।

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘भारतीय मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव के प्रति ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखाया है। उन्हें सूर्या की बल्लेबाजी पोजिशिन बदलने की जरूरत नहीं थी। विराट कोहली को भी फॉर्म में वापसी करने में समय लगा। लेकिन उनका बल्लेबाजी क्रम नहीं बदला गया। तो फिर सूर्यकुमार यादव का क्यों बदला गया?’

दानिश कनेरिया ने आगे कहा, ‘भारतीय मैनेजमेंट ही सूर्यकुमार यादव के गोल्डन डक के जिम्मेदार है। इसमें रोहित शर्मा की भी पूरी गलती है। टीम ने सूर्या को तब डिमोटिवेट किया जब उनका आत्मविश्वास गिरा हुआ था। टीम को उन्हें मोटिवेट करना चाहिए था। और उन्हें नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करने देनी चाहिए थी।’

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव जल्द ही आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्या इस लीग में अपना शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे।

close whatsapp