भारत की पुरुष टीम को 2022 में इन टीमों के खिलाफ मैच खेलने हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत की पुरुष टीम को 2022 में इन टीमों के खिलाफ मैच खेलने हैं

भारतीय टीम को इस साल कई घरेलू द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है।

Indian cricket team. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)
Indian cricket team. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

नए साल की शुरुआत हो चुकी है, और हर साल की तरह इस बार भी क्रिकेट फैंस को पूरे वर्ष होने वाले टीम इंडिया के मैचों का इंतजार है। पिछले साल की तरह ही 2022 में भी आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम को कई टी-20 सीरीज खेलने को मिलेंगे।

वर्तमान में, भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में है जहां वे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं जिसके बाद तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। दौरे में चार टी-20 भी निर्धारित किए गए थे, लेकिन अब उन्हें बाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया इसके बाद वतन वापसी करेगी और वेस्टइंडीज के विरुद्ध फरवरी में तीन एकदिवसीय और इतने ही टी-20 मैच खेलेगी।

इसके ठीक बाद श्रीलंका फरवरी-मार्च में दो टेस्ट और तीन टी-20 खेलने के लिए भारत आएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और मई में पूरा हो जाएगा। वहीं, जून में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज भारत में निर्धारित है। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भारत को तीन टी-20, तीन वनडे और पिछले साल की सीरीज से स्थगित हुआ पांचवां टेस्ट खेलना है। वहीं, सितंबर 2022 में 20 ओवर के प्रारूप में एशिया कप भी खेला जाएगा।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी जिसमें चार टेस्ट और तीन टी-20 मैच होंगे। यह सीरीज 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी होगी। भारतीय क्रिकेट टीम इसके बाद दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। दिसंबर में श्रीलंका 5 वनडे खेलने के लिए 2022 में दूसरी बार भारत का दौरा करेगा।

यहां देखिए भारत का 2022 का पूरा शेड्यूल

जनवरी

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

3 – 7 जनवरी: दूसरा टेस्ट, जोहान्सबर्ग

11 – 15 जनवरी: तीसरा टेस्ट, केपटाउन

19 जनवरी: पहला वनडे, पार्ल

21 जनवरी: दूसरा वनडे, पार्ल

23 जनवरी: तीसरा वनडे, केपटाउन

फरवरी

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी: दूसरा वनडे, जयपुर

12 फरवरी: तीसरा वनडे, कोलकाता

15 फरवरी: पहला टी-20, कटक

18 फरवरी: दूसरा टी-20, विशाखापट्नम

20 फरवरी: तीसरा टी-20, त्रिवेंद्रम

फरवरी-मार्च

श्रीलंका का भारत दौरा

25 फरवरी: पहला टेस्ट, बेंगलुरु

5 मार्च: दूसरा टेस्ट, मोहाली

13 मार्च: पहला टी-20, मोहाली

15 मार्च: दूसरा टी-20, धर्मशाला

18 मार्च: तीसरा टी-20, लखनऊ

मार्च-मई: आईपीएल

जून

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा

9 जून: पहला टी-20, चेन्नई

12 जून: दूसरा टी-20, बेंगलुरु

14 जून:, तीसरा टी-20, नागपुर

17 जून: चौथा टी-20, राजकोट

19 जून: पांचवां टी-20, दिल्ली

जुलाई

भारत का इंग्लैंड दौरा

1 जुलाई: स्थगित पांचवां टेस्ट, बर्मिंघम

7 जुलाई: पहला टी-20, सॉउथैंप्टन

9 जुलाई: दूसरा टी-20, बर्मिंघम

10 जुलाई: तीसरा टी-20, नॉटिंघम

12 जुलाई: पहला वनडे, लंदन

14 जुलाई: दूसरा वनडे, लंदन

17 जुलाई: तीसरा वनडे, मैनचेस्टर

सितंबर: श्रीलंका में टी-20 एशिया कप

सितंबर-नवंबर

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा: चार टेस्ट, तीन टी-20

16 अक्टूबर-13 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप

नवंबर

भारत का बांग्लादेश दौरा: दो टेस्ट, तीन वनडे

दिसंबर

श्रीलंका का भारत दौरा: पांच वनडे

close whatsapp