भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक है करोड़ो के मालिक
अद्यतन - Mar 20, 2018 12:39 am

भारत-बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला को भारत ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को पटखनी देकर जीत लिया है. इस मैच में युजवेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक भारत की जीत के हीरो रहे. दोनो ने ही अपने दमदार खेल के बदौलत भारत को जीत दिलाई. युजवेंद्र चहल ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार 3 विकेट झटके जिसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था.
जिसके बाद बल्लेबाजी के दौरान भारत की शुरुआती पारी काफी अच्छी रही. लेकिन बाद में एक के बाद एक विकेट गिरने के कारण आखरी ओवर तक मैच चला गया. भारत को अंतिम बॉल पर 5 रन चाहिए थे. जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने अंतिम गेंद बाउंड्री के बाहर मार कर भारत को मैच जीता दिया दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 बॉल पर 29 रन की पारी खेली.
लेकिन हम आज आपको दिनेश कार्तिक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं. आपको बता दे दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के रहने वाले हैं दिनेश कार्तिक ने दो शादियां की है. उनकी पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देकर भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय से शादी कर ली जो कि दिनेश कार्तिक के खास दोस्त हैं. परन्तु शादी बाद कार्तिक अकेले से पड़ गये थे. खैर बाद में उन्होंने स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका से शादी कर ली है.
इस समय वो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कमान भी संभाल रहे हैं. वही यदि दिनेश कार्तिक की सम्पत्ति की बात करे तो वह कुल इतने करोड़ की सम्पत्ति के मालिक है. कार्तिक 90 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति के मालिक है. दिनेश कार्तिक हर साल लगभग 20 करोड़ रुपए की कमाई करते है यह उन्हें आईपीएल, बीसीसीआई व विज्ञापन से मिलने वाली फीस है.