लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 का शेडयूल आया सामने, 31 जुलाई से शुरू होगा टूर्नामेंट
लंका प्रीमियर लीग का मुकाबला 31 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक खेला जाएगा।
अद्यतन - मार्च 28, 2023 2:35 अपराह्न

लंका प्रीमियर लीग 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस सीजन यह टूर्नामेंट 31 जुलाई से लेकर 22 अगस्त के बीच खेला जाएगा। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने शेयर की है। बता दें यह जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाला पहला एलपीएल सीजन होगा।
दरअसल पिछले साल की तरह ही इस बार भी पांच टीमों का यह टूर्नामेंट तीन मैदानों पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले हंबनटोटा, कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे। आगामी सीजन के लिए सभी टीमों में अधिकतम 20 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 6 होगी। बता दें अब तक जाफना किंग्स ने LPLके तीनों संस्करण जीते हैं।
हालांकि वहीं इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 13 से 30 जुलाई तक चलने वाला है तो वहीं इंग्लैंड में द हंड्रेड 1 से 27 अगस्त के बीच खेला जाएगा। बता दें ये दोनों ही टूर्नामेंट लगभग एक ही समय होंगी। ऐसे में LPL में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता एक बड़ा सवाल होगा। साथ ही टॉप विदेशी क्रिकेटर्स को इस टूर्नामेंट के लिए साइन करने में कठिनाई हो सकती है।
इस टूर्नामेंट के लिए टॉप विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने में सफल रहेंगे- समांथा डोडनवेला
दरअसल एलपीएल के निदेशक समांथा डोडनवेला का मानना है कि इस टूर्नामेंट के लिए टॉप विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने में वे सफल रहेंगे। दरअसल उन्होंने कहा कि, हमने इस साल जुलाई और अगस्त के दौरान टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया है। इस दौरान टूर्नामेंट आयोजित करने से हमें टॉप अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को आकर्षित करने का सबसे अच्छा मौका मिलेगा। साथ ही यह श्रीलंका इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर के लिए भी बेहद जरुरी है।
बता दें एलपीएल के पिछले सभी तीन संस्करणों को नवंबर-दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। दरअसल 2020 में उद्घाटन सत्र को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। फिर 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। वहीं इसके अलावा श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण तीसरे संस्करण पर संकट बना रहा।